गोरखपुर (ब्यूरो).बीएससी एग्रीकल्चर

16 सितंबर

11:00 से 2:00 बजे तक

जनरल कैटेगरी मेन लिस्ट - ऑल कैटेगरी रैंक 203 एवं 80 या इससे अधिक माक्र्स

बीकॉम

16 सितंबर

12:00 से 1:00 बजे तक

जनरल वेटिंग लिस्ट - 260 रैंक तक - ओपन रैंक 260 तक

वेटिंग लिस्ट ओबीसी 304 रैंक तक- ओपन रैंक 695 तक

कर्मचारी पाल्य - 01 एवं 02 रैंक तक- ओपन रैंक 194 एवं 1683

एमएससी फिजिक्स

15 सितंबर

10:00 से 12:00 बजे तक

जनरल कैटेगरी- 84 माक्र्स या अधिक

एससी - सभी

एमएससी फिजिक्स फस्र्ट सेमेस्टर की क्लासेज 16 सितंबर से विभागीय समय सारणी के अनुसार संचालित होंगी।

एमए फिलॉस्फी

एमए फिलॉस्फी, पीजी डिप्लोमा इन योगा, एमए इन योगा और योगा सर्टिफिकेट कोर्स ऑन हेल्थ में एडमिशन के लिए 15 सितंबर से 16 सितंबर को सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक फिलॉस्फी डिपार्टमेंट में होगा।

एमए संस्कृत

एमए संस्कृत एवं प्राकृत भाषा विभाग में पीजी फस्र्ट सेमेस्टर और पीजी डिप्लोमा (ज्योतिष वास्तु एंड कर्मकांड) फस्र्ट सेमेस्टर सेशन 2022-23 के थर्ड स्टेज में एडमिशन 15 से 16 सितंबर सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक संस्कृत विभाग में किया जाएगा।

एमए फिजिकल एजुकेशन

15 सितंबर

10:00 से 2:00 बजे तक

जनरल कैटेगरी मेन लिस्ट- 64 माक्र्स तक

ओबीसी मेन लिस्ट - 64 माक्र्स तक

एससी मेन लिस्ट - 62 माक्र्स तक

एसटी मेन लिस्ट - 62 माक्र्स तक ईडब्ल्यूएस मेन लिस्ट 64 माक्र्स तक