गोरखपुर (ब्यूरो)। यूनिवर्सिटी मे सेशन 2022-23 में एडमिशन के लिए फॉर्म भरने का सिलसिला जारी है। 30 जून तक इसके लिए आवेदन किए जा सकते हैं। स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की वेबसाइट ddugu.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से संचालित सेल्फ फाइनेंस कोर्स बीएससी एजी, एमएससी एजी के साथ-साथ बीटेक, बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, बीकॉम (बैकिंग एंड इंश्योरेंस), बॉयोइंफॉर्मेटिक्स, ज्योतिष व कर्मकांड समेत 63 सेल्फ फाइनेंस कोर्स के लिए भी आवेदन किया जा सकता है।

यूजी फस्र्ट सेमेस्टर का रिजल्ट 5 जुलाई तक

परीक्षा समिति की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि यूजी (सीबीसीएस) फस्र्ट सेमेस्टर के रिजल्ट 5 जुलाई तक डिक्लयेर कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही सेकेंड सेमेस्टर एग्जाम का रिजल्ट 20 जुलाई तक घोषित करने का टारगेट रखा गया है। वहीं इवैल्युएशन की रफ्तार बढ़ाने और रिजल्ट जल्दी निकालने के लिए भी तीन कोऑर्डिनेटर्स की नियुक्ति की गई है।