गोरखपुर (ब्यूरो)। वीसी प्रो। पूनम टंडन ने सोमवार को यूनिवर्सिटी कैंपस के इंस्पेक्शन के दौरान पेयजल व शौचालय व्यवस्था पर रोष जताते हुए यह निर्देश अधिकारियों को दिया। इंस्पेक्शन के क्रम में वीसी ने बारी-बारी से यूनिवर्सिटी के दीक्षा भवन, कृषि संकाय, केंद्रीय लाइब्रेरी और डेलीगेसी का इंस्पेक्शन किया।

स्टूडेंट्स से की बातचीत

कृषि संकाय में उन्होंने स्टूडेंट्स, टीचर्स और कर्मचारियों से बात कर संकाय की कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी ली। कृषि के स्टूडेंट्स से कक्षाओं में जाकर बातचीत की। समस्याओं को सुनते हुए उनके त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। सेंट्रल लाइब्रेरी का इंस्पेक्शन करते हुए उन्होंने पुस्तकों के रख-रखाव और उनकी आनलाइन उपलब्धता पर चर्चा की। ग्रंथालय की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश अधिकारियों को दिया। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के नियंता, इंजीनियर, ग्रंथालयी सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

जल्द शुरू होगा जिम

वीसी ने यूनिवर्सिटी के क्रीड़ा परिषद स्थित जिम का इंस्पेक्शन किया। जिम के संसाधनों को देखकर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की और जल्द ही इसे यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स, टीचर्स और अधिकारियों के उपयोग के लिए खोलने को कहा।

डेलीगेसी में अनुपस्थित कर्मचारियों से मांगा जवाब

इंस्पेक्शन के क्रम में वीसी जब औचक संवाद भवन के पास डेलीगेसी पहुंच गई तो वहां उन्हें कुछ कर्मचारी मौके पर अनुपस्थित मिले। इसे लेकर उन्होंने नाराजगी जताई और अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह अनुपस्थित कर्मचारियों से जवाब मांगें।