गोरखपुर (ब्यूरो)।युवती के परिवार वालों ने थाने में तहरीर दे दी है। जिसमें हत्या की आशंका से इनकार किया है। परिवार वालों का कहना है कि अक्सर डांटने पर वो चिल्लाने लगती थी। चिड़चिड़ेपन की वजह से ही उसने नदी में कूदकर जान दे दी है। फिलहाल थाना प्रभारी महेन्द्र मिश्रा का कहना है कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट के बाद ही स्थिति क्लियर होगी।

पब्लिक ने दी पुलिस को सूचना

जानकारी के अनुसार पाली क्षेत्र के सिसई पुल के पास राप्ती नदी के बीचो-बीच पब्लिक ने युवती का शव उतराता देखा। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर के मदद से शव को बाहर निकलवाया। युवती के शव की पहचान कराने के लिए पुलिस प्रयास कर ही रही थी कि शनिवार को संदिग्ध परिस्थिति में गायब युवती के परिजन युवती की तलाश करते हुए सिसई घाट पर पहुंच गए। युवती की पहचान पीपीगंज थाना क्षेत्र के राजा बारी निवासी नरोत्तम की 18 वर्षीय बेटी साधना के रूप में हुई।

प्रेम प्रपंच में तो नहीं गई जान

पुलिस युवती की मौत की जांच कई एंगल से कर रही है। सूत्रों की मानें तो पुलिस प्रेम प्रपंच को ध्यान में रखकर युवती के बारे में सारी चीजें पता कर रही है। साथ ही ये भी आशंका जताई जा रही है कि घरवालों की डांट सुनकर नाराज युवती ने ये स्टेप उठाया है। युवती के शरीर पर कहीं भी चोट या जबरदस्ती के निशान नहीं मिले हैं।