गोरखपुर ब्यूरो। सिटी के कई रोड पर बिल्डिंग मैटेरियल कारोबारियों ने मौरंग, गिट्टी और बालू के ढेर लगा रखे हैं। पादरी बाजार से लेकर शाहपुर चौराहा, खजांची चौराहे से लेकर स्पोर्ट कॉलेज, तारामंडल से लेकर देवरिया बाइपास, बिछिया आदि मुख्य सड़क आदि कई मार्गों पर सड़क पर गिट्टी, मौरंग और बालू फैली है, जिससे फिसलकर बाइक सवार घायल होते हैं, पर अक्सर रात के समय लोग अंदाजा नहीं लगा पाते और बाइक सवार गिरकर घायल हो जाते हैं। सवाल यह है कि जो लोग सड़क के किनारे सालों-साल यह सामग्री एकत्र कर व्यापार करते हैं, उन पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। शहर में सटे तमाम ऐसे स्थान है, जहां पर गिट्टी, मौरंग और बालू आदि एकत्र कर सैकड़ों दुकानदार अपनी दुकानें चला रहे हैं।

नहीं चलता अतिक्रमण हटाओ अभियान

शहर की सड़कें अवैध कब्जे की वजह से सिकुड़ती जा रही हैं। नगर निगम प्रशासन सड़कों से अवैध कब्जा हटाने को लेकर लाचार नजर आता है। कभी-कभार अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर चलाए गए अभियान के बाद पुन: सड़कों पर अवैध कारोबारियों का कब्जा बरकरार हो जाता है। अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई न होने से फिर से कब्जा करने की होड़ सी लगी रहती है।

एक पर 5000 जुर्माना और ठप पड़ गया अभियान

नगर निगम प्रशासन ने बीते दिनों बशारतपुर में सड़क पर मौरंग बालू गिराने वाले कारोबारी पर 5000 रुपए का जुर्माना लगाया था। इसके बाद निगरानी में लापरवाही करने के आरोप में अफसरों को फटकार लगाई। नगर आयुक्त के फरमान के बाद भी अफसरों की तरफ से कोई ठोस कर्रवाई नहीं की जा रही है। इसी का नतीजा है कि अतिक्रमण के चलते सड़क सिकुड़ गई हैं और हादसे हो रहे हैं।

कथन

सड़क किनारे पड़ी मौरंग आने जाने वाले राहगीरों के लिए खतरा बन रही है। पैदल आवागमन तक प्रभावित होता है। नगर निगम इस ओर ध्यान नहीं देता।

प्रहलाद सिंह, शाहपुर एरिया

अंधेरे में सड़क किनारे मौरंग, गिटी और बालू के ढेर दिखाई नहीं देते हैं, जिसकी वजह से लोग घायल हो जाते हैं। यदि दुकानदारों से इसके बारे में पूछा जाता है तो वह विवाद करने लगते हैं।

राहुल गुप्ता, मानस विहार

वर्जन

सड़क पर बिल्डिंग मैटेरियल गिराना और बिक्री करना गलत है। ऐसे मामलों को लेकर कंप्लेन मिलती है जो जुर्माना वसूलने के साथ ही बिल्डिंग मैटेरियल को भी जब्त कर लिया जाएगा।

अविनाश सिंह, नगर आयुक्त गोरखपुर