गोरखपुर (ब्यूरो).हाइवे पर खड़े मिले ट्रक
केस-1: PB11BU7695 नंबर का सामान लदा ट्रक ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे पर बिल्कुल सड़क के पास खड़ा हुआ मिला। हाइवे किनारे खड़ा ट्रक लखनऊ से गोरखपुर आने वाले वाहनों और राहगीरों के खतरनाक साबित हो सकता है।
केस-2: UP53GT1449 नंबर का सिलेंडर से लदा ट्रक हाइवे किनारे खड़ा था। जो गोरखपुर से लखनऊ जाने वाले वाहनों और राहगीरों के खतरनाक साबित हो सकता है।
केस-3: HR39C7003 नंबर का ट्रक सड़क किनारे ऐसे लगा था कि अगर कोई व्यक्ति ध्यान से ना चले तो बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकता है।
रात में बढ़ जाता है जोखिम
नेशनल हाइवे ने लोगों का सफर तो आसान कर दिया है, लेकिन हाइवे पर चलने वाले माल भरे ट्रक और अन्य गाडिय़ों के ड्राइवर की लापरवाही से दुर्घटना का शिकार बन रहे हैं। सबसे ज्यादा बड़े वाहन ढाबों के आसपास खड़े नजर आते हैं। आलम यह है कि इन वाहनों की चेकिंग न होने से इनके हौसले बढ़ते जा रहे हैं।
ट्रकों में लदे सरिया खतरनाक
कई बार ट्रकों या अन्य लोडिंग वाहनों में उनकी क्षमता से अधिक माल भरा होता है। ट्रक के लोहे के सरिए, गार्डर आदि जो लोडिंग की लंबाई में न आते हुए पीछे निकलते हुए रहते हैं। इस तरह से वाहन भी हादसों का कारण बनते हैं। पीछे से आर रहे वाहन कभी भी इन सरियों या लोहे के गार्डर से टकरा सकते हैं। इसलिए हाइवे पुलिस, ट्रैफिक पुलिस व आरटीओ को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
एक नजर में एक्सीडेंट
माह एक्सीडेंट जानलेवा अघातक मौत घायल
मई 127 65 62 65 71
अप्रैल 45 16 29 16 26
मार्च 38 17 21 19 26
फरवरी 19 08 11 10 16
जनवरी 25 11 14 13 17
टोटल 254 117 137 123 156
इन रोड्स पर इतने एक्सीडेंट
एक्सप्रेस वे - 09
नेशनल हाइवे - 21
स्टेट हाइवे - 13
अन्य - 67
इन वाहनों से इतने हादसे
बाइक - 45
फोर व्हीलर - 17
ट्रक और लॉरी - 19
बस - 01
(नोट: दोनों आंकड़े अप्रैल तक के हैं.)
यह रखें सावधानी
- अपनी गाड़ी की लाइट और आपके देखने की क्षमता को ध्यान में रखकर चलें।
- कार को डिवाइडर और सड़क किनारे मार्किंग के पास बिल्कुल भी न चलाते हुए सड़क के दोनोंं ओर की मार्किंग को डिवाइड करने वाली मार्किंग लाइन से सटाकर चलाएं।
- फोरव्हीलर चलाते समय पार्किंग लाइट ऑन रखें। यह लगातार ब्लिंक करती है, जिससे पीछे या सामने से आ रहे वाहनों को अपने वाहन की स्थिति का पता चल जाता है।
- दो पहिया वाहनों में भी इंडिकेटर व पार्किंग लाइट जलाकर चलें।
यहां अक्सर खड़े रहते हैं बड़े वाहन
1. लखनऊ रोड पर टीपीनगर और नौसड़ के पास।
2. सोनौली रोड पर बरगदवां के पास।
3. महराजगंज रोड पर खजांची के पास।
ऐसे हादसों से बचने के लिए हमारी टीम अलर्ट है। सड़क किनारे खड़े वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। रात में आरटीओ टीम और टीआई संयुक्त रूप से इन वाहनों का चालान कर रहे हैं।
डॉ। एमपी सिंह, एसपी टै्रफिक