गोरखपुर (ब्यूरो).14 मई को आर्थो ओटी में अंश के दाहिन हाथ का ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के दौरान उसके दाहिने हाथ में रॉड डाला गया। मां रंजीता सिंह का आरोप हैं कि दो माह पहले रॉड निकाले के लिए डॉक्टर ने बुलाया था। यहां पहुंचने के बाद एक अमन नाम के एक प्राइवेट कर्मी ने उनसे 5 हजार रुपए की डिमांड की लेकिन इतनी रकम नहीं होने की वजह से उन्हें लौटा दिया गया। परिजनों ने दोबारा अस्पताल में पेशेंट को भर्ती कराया। वर्तमान में वह वार्ड नंबर दो, बेड संख्या तीन पर भर्ती हैं। आरोप है कि शुक्रवार को प्राइवेट कर्मी ने 2500 रुपए की डिमांड की लेकिन वह यह रकम देने में असमर्थ थी। मामला एसआईसी के सामने पहुंचने के बाद उन्होंने सभी स्टाफ को तलब किया। उन्होंने पेशेंट के परिजनों को भरोसा दिलाते हुए पेशेंट का इलाज कराने का आश्वासन दिया। एसआईसी डॉ। राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि यदि पेशेंट के परिजन से पैसे की डिमांड की गई है तो गलत है। इसकी जांच कराई जाएगी।