-ट्रेंस के पेंट्रीकार से गायब हो गए नॉनवेज

-एक ट्रेन में 20 से 25 किलो चिकन की होती थी खपत

<-ट्रेंस के पेंट्रीकार से गायब हो गए नॉनवेज

-एक ट्रेन में ख्0 से ख्भ् किलो चिकन की होती थी खपत

GORAKHPUR:

GORAKHPUR:

कोरोनावायरस के डर से पूर्वोत्तर रेलवे समेत इंडियन रेल में पेंट्रीकार वाली लगभग सभी ट्रेंस लगभग वेज हो गई हैं। पैसेंजर्स कोरोना के डर से नॉनवेज डिश की डिमांड ही नहीं कर रहे हैं। एक महीने पहले तक ट्रेंस में जहां डेली चिकन की खपत ख्0 से ख्भ् किलो थी, वहीं इस दिनों पैसेंजर्स नॉनवेज डिश ऑर्डर ही नहीं कर रहे हैं।

गोरखपुर से गुजरने वाली कई ट्रेंस में इस समय सिर्फ वेज बिरयानी और वेज थाली की ही मांग की जा रही है। अमरनाथ और अवध-असम एक्सप्रेस में चिकन की सर्वाधिक खपत होती है। लेकिन अब इनके पेंट्रीकार में नॉनवेज डिश बनता तो है लेकिन सिर्फ पांच से छह फीसदी पैसेंजर्स के लिए। वहीं, अमरनाथ एक्सप्रेस के पेंट्रीकार मैनेजर योगेश ने बताया कि इस समय नॉनवेज डिशेस की बिल्कुल डिमांड नहीं हैं।

ट्रेंस में नॉनवेज की खपत

ट्रेन चिकन किलो अंडा

अमरनाथ एक्सप्रेस--फ्0-फ्भ्-- भ्00-भ्भ्0

अवध-असम एक्सप्रेस -फ्भ्-ब्0 ब्00-ब्भ्0

संपर्क क्रांति एक्सप्रेस- क्भ्-क्म् 800

सप्तक्रांति एक्सप्रेस--क्फ्-क्भ् क्000

वैशाली एक्सप्रेस -- क्0-क्ख् 8भ्0

कुशीनगर एक्सप्रेस--क्म्-क्8 क्ख्00