गोरखपुर (ब्यूरो).मलेरिया डिपार्टमेंट के मुताबिक बेतियाहाता कॉलोनी और बिछिया कॉलोनी में डेंगू का खतरा बढ़ रहा है। इसके लिए मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह एंटी लार्वा के साथ कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है। साथ ही घर के स्वामी को नोटिस भी दी जा रही है। मलेरिया अधिकारी बताते हैं कि इस समय शहर और ग्रामीण एरिया में डेंगू के पेशेंट मिल रहे हैं। क्षेत्र में हेल्थ विभाग की टीमें लगाई गई हैं। वहीं, कूलर, गमला, आसपास जहां पानी का ठहराव है। उसे हटवाया जा रहा है। इसके अलावा एंटी लार्वा की छिड़काव करवाया जा रहा है।

मलेरिया विभाग का दावा 700 लीटर का हो चुका है छिड़काव

मलेरिया अधिकारी ने बताया, डेंगू की रोकथाम के लिए नगर निगम के साथ मिलकर डीजल और मैथिलियान का छिड़काव कराया जा रहा है। अब तक 700 लीटर छिड़काव कराया जा चुका है।

डेंगू के सिंप्टन

-तेज बुखार

-सिर दर्द

-आंखों के पीछे दर्द

-जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द

-त्वचा पर लाल चकत्ते और थकान

डेंगू से बचाव

-मच्छर के काटने से बचें, पूरे बाजू के पकड़क पहनें।

-स्प्ताह में एक बार कूलर, फूलदान, पशु व पक्षियों के पानी के बर्तन आदि को खाली कर सफाई करें।

-पानी के सभी बर्तन, टंकी आदि को पूरी तरह ढक कर रखें।

-गमलों में पानी जमा न होने दें, हमेशा मच्छरदानी का प्रयोग करें।

-तुरंत अपने नजदीकी अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं

300 पैथोलॉजी जिलेभर में हैं

10-11 पैथोलॉजी डेंगू की रिपोर्ट प्रतिदिन दे रहे

15-20 पैथोलॉजी मलेरिया विभाग के संपर्क में हैं

257 पैथोलॉजी से नहीं मिल रही डेंगू की जानकारी

2022 में डेंगू का हाल

12 डेंगू केस जिले में मिले

10 बाहर के जिले से आए डेंगू पेशेंट

22 अब तक मिले डेंगू केस

22 को दी गई नोटिस

42 अब तक दी गई नोटिस

3894 सोर्स रिडक्शन की संख्या

16,332 अब तक सोर्स रिडक्शन की संख्या

डेंगू के केस बढ़ रहे हैं। लगातार सोर्स ऑफ रिडक्शन के लिए टीम जा रही है। नगर निगम के सहयोग से एंटी लार्वा और कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव भी कराया जा रहा है। निजी पैथोलॉजी सेंटर लैब रिपोर्ट नहीं दे रहे हैं। उन्हें चेतावनी दी गई है। आगे नोटिस देकर कार्रवाई की जाएगी।

डॉ। अंगद सिंह, मलेरिया अधिकारी