गोरखपुर (ब्यूरो).गोरखपुर में 300 से अधिक पैथोलॉजी हैं। सभी में डेंगू की जांच भी रैपिड किट से होती है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट टीम ने रविवार को बेतियाहाता स्थित दो पैथोलॉजी सेंटर्स की पड़ताल की, तो दोनों में डेंगू जांच के नाम पर अतिरिक्त वसूली करने की बात सामने आई।

चंद्रा पैथोलॉजी ले रहा 1500 रुपए

चंद्रा पैथोलॉजी के स्टाफ ने बताया कि डेंगू जांच रैपिड किट से की जाती है। एक जांच के 1500 रुपए लगते हैं। रिपोर्ट एक घंटे के अंदर दी जाती है।

मैक्स पैथोलॉजी ले रहा 1300 रुपए

वहीं, मैक्स पैथोलॉजी के रिसेप्शन पर बैठे स्टाफ ने बताया कि डेंगू जांच के 1300 रुपए लगते हैं। इसके लिए मरीज का ब्लड सैंपल देना होगा। एक घंटे के अंदर रिपोर्ट मिल जाएगी।

15-20 मिनट में रिजल्ट

निजी पैथोलॉजी में रैपिड किट से होने वाली जांच में 15 से 20 मिनट का समय लगता है। इसी जांच रिपोर्ट के आधार पर पैथोलॉजी रिपोर्ट देते हैं। जबकि हेल्थ डिपार्टमेंट इस जांच को मानता भी नहीं है। बिना एलाइजा जांच के रिपोर्ट अधूरी मानी जाती है।

चार कंपनी की किट अवेलेबल

बताया जा रहा है कि जिस किट से निजी लैब में जांच की जाती है। उसकी कीमत 150 से 250 रुपए तक होती है। चार कंपनियों की किट बाजार में मिल रही हैं। इसके अलावा चाइनीज किट एएस-वन एंटीजन भी बाजार में हैं। इसकी कीमत 250 रुपए है। इससे एंटीबॉडी जांच भी हो जाती है। एलाइजा जांच की सुविधा शहर के सिर्फ पांच निजी पैथोलॉजी में है। इनका भी रेट 1500 रुपए और आरटीपीसीआर जांच की दर 3000 रुपए है। डेंगू की जांच एलाइजा और आरटीपीसीआर दोनों से होती है, लेकिन इस जांच में छह से सात घंटे लगते हैं। यही कारण है कि लोग इस जांच को नहीं कराते हैं।

निजी पैथोलॉजी संचालक डेंगू की जांच के नाम पर मनमाना रेट नहीं वसूल सकते हैं। इसके लिए पत्र भी जारी किया गया है। यदि कोई मनमाना रेट वसूल रहा है तो शिकायत मिलने पर संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी। जिला अस्पताल में एलाइजा जांच की सुविधा फ्री है। लोग जिला अस्पताल में जांच करा सकते हैं।

- डॉ। आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ गोरखपुर