- राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी में डिग्री, डिप्लोमा के साथ हैं सर्टिफिकेट कोर्सेज की च्वॉयस

- घर बैठे कंप्लीट करें पढ़ाई, फिर जॉब के भी ढेरों ऑप्शन

GORAKHPUR :

एजुकेशन के साथ ही फैमिली का बर्डन भी काफी लोगों के ऊपर होता है। ऐसी कंडीशन में वह या तो एजुकेशन क्विट कर कोई काम शुरू कर देते हैं या फिर ग्रेजुएशन के बाद पढ़ाई छोड़ देते हैं। ऐसी कंडीशन में वह पैसा तो कमा लेते हैं, लेकिन क्वालिफाइड न होने की वजह से बेहतर जॉब ऑपच्र्युनिटी से वंचित जाते हैं। ऐसे लोगों के लिए ही डिस्टेंस लर्निग कोर्सेज की शुरुआत हुई। आज सिटी में करीब आधा दर्जन ऐसी यूनिवर्सिटीज की ब्रांच अवेलबल हैं, जो घर बैठे डिग्री या डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रोवाइड कराते हैं। इनमें से ही एक है यूपी राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी। जहां स्टूडेंट्स के पास पढ़ने के लिए अगर सिक्स मंथ का वक्त होगा तब भी वह कम से कम सर्टिफिकेट तो हासिल कर ही लेगा, वहीं उनके पास डिग्री और डिप्लोमा ऑप्शन भी मौजूद हैं। इनको करने से कैंडिडेट्स न सिर्फ अपनी जॉब को कॉन्टीन्यू रख सकते हैं, बल्कि आसानी के साथ डिग्री भी हासिल कर सकते हैं।

कोर्स ऑफर्ड बाई यूनिवर्सिटी -

कोर्स नेम - बीए

एलिजिबिल्टी - 10 + 2

फीस - 2600

हाऊ टू अप्लाई - ऑनलाइन/मैनुअल

कोर्स नेम - बीए (जॉब ओरियंटेड)

एलिजिबिल्टी - 10 + 2

फीस - 2700

हाऊ टू अप्लाई - ऑनलाइन/मैनुअल

कोर्स नेम - बीएससी

एलिजिबिल्टी - 10 + 2

फीस - 4500

हाऊ टू अप्लाई - ऑनलाइन/मैनुअल

कोर्स नेम - बीएससी (जॉब ओरियंटेड)

एलिजिबिल्टी - 10 + 2

फीस - 4600

हाऊ टू अप्लाई - ऑनलाइन/मैनुअल

कोर्स नेम - एमए

एलिजिबिल्टी - 10 + 2 + 3

फीस - 5200

हाऊ टू अप्लाई - ऑनलाइन/मैनुअल

कोर्स नेम - एमएससी

एलिजिबिल्टी - 10 + 2 + 3

फीस - 6200

हाऊ टू अप्लाई - ऑनलाइन/मैनुअल

कोर्स नेम - एमकॉम

एलिजिबिल्टी - 10 + 2 + 3

फीस - 5000

हाऊ टू अप्लाई - ऑनलाइन/मैनुअल

कोर्स नेम - बीसीए

एलिजिबिल्टी - 10 + 2 मैथ्स या सिक्स मंथ कंप्यूटर कोर्स

फीस - 9400

हाऊ टू अप्लाई - ऑनलाइन/मैनुअल

कोर्स नेम - बीबीए

एलिजिबिल्टी - 10 + 2

फीस - 7200

हाऊ टू अप्लाई - ऑनलाइन/मैनुअल

कोर्स नेम - बैचलर इन लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस

एलिजिबिल्टी - 10 + 2 + 3

फीस - 6200

हाऊ टू अप्लाई - ऑनलाइन/मैनुअल

कोर्स नेम - एमजे

एलिजिबिल्टी - 10 + 2 + 3

फीस - 4200

हाऊ टू अप्लाई - ऑनलाइन/मैनुअल

कोर्स नेम - मास्टर्स इन लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस

एलिजिबिल्टी - बीएलआईएस

फीस - 9400

हाऊ टू अप्लाई - ऑनलाइन/मैनुअल

कोर्स नेम - मास्टर्स इन कंप्यूटर अप्लीकेशन

एलिजिबिल्टी - 10 + 2 + 3 विद मैथ्स या 10+2 विद कंप्यूटर कोर्स

फीस - 13700

हाऊ टू अप्लाई - ऑनलाइन/मैनुअल

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन, पीजी और सर्टिफिकेट कोर्सेज अवेलबल हैं। इसमें दो सेशन चलते हैं, पहला जनवरी और दूसरा जून। इनमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।

- डॉ। विनोद कुमार सिंह, कोऑर्डिनेटर, यूपीआरटीओयू यूनिवर्सिटी कैंपस