गोरखपुर (ब्यूरो).दिवाली के मौके पर इस बार धूमधाम से आतिशबाजी की गई। चटाई बम, फूलझड़ी और रॉकेट से आकाश पूरी तरह से सतरंगी नजर आया। घर मेें टंगीं झालर जगमगाती रहीं। दरअसल, साल 2021 में प्रशासन द्वारा अस्थाई लाइसेंस जारी कर शहर में 12 जगहों पर पटाखों की 422 दुकानें लगवाई गई थीं, लेकिन इस बार सभी जगहों पर लाइसेंसों की संख्या बढ़ाकर 442 कर दी गई। इनमें सबसे अधिक दुकानें 150 दुकानें चंपा देवी पार्क में लगी हैं। जबकि टाउनहाल कचहरी क्लब में 69 दुकानों के लिए अस्थाई लाइसेंस जारी किया गया। एक पटाखे की दुकान पर कम से 2-5 लाख का माल रखा गया। इन तीन दिनों में पटाखों की जबरदस्त सेलिंग हुई। इस प्रकार करीब 100 करोड़ का आतिशबाजी बताया जा रहा है।

खूब बिक रहे रॉकेट और चटाई बम

दिवाली के मौके पर हुए आतिशबाजी के दौरान बेतियाहाता की रहने वाली दीप्ती सिंह बताती हैैं कि आतिशबाजी उनका शौक है। वे हर साल 4-5 हजार का पटाखा जलाती हैं। वहीं राजेंद्र नगर की रहने वाली मनीषा सिंह बताती हैैं कि आतिशबाजी में वह रॉकेट छोडऩा और छुरछुरी के लिए पहले से ही खरीदारी कर चुकी थी।

पूजन अर्चन के बाद की आतिशबाजी

पादरी बाजार की रहने वाली तनु शर्मा ने बताया कि फैमिली के साथ आतिशबाजी के लिए वह बेसब्री से इंतजार करती हैं। घर को डेकोरेट करने के बाद वह आतिशबाजी के लिए शाम को पूजन अर्चन के बाद अपने फैमिली के संग दिवाली सेलिब्रेट का आनंद लिया।