गोरखपुर (ब्यूरो।एप के माध्यम से अपना नाम व बूथ संख्या देख सकते हैैं। यानी आप डिजिटल वोटर स्लिप डाउनलोड कर अपना मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैैं। निकाय चुनाव की वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने की समस्या पर गोरखपुराइट्स ने दैनिक जागरण आईनेक्स्ट से अपनी प्रॉब्लम शेयर की। उनके सवालों का जवाब निर्वाचन अधिकारियों की ओर से दिया जा रहा है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मतदाता सूची में जिनका नाम दर्ज है। वह अपने नाम को ऑनलाइन माध्यम से ढूंढ सकते हैैं।

प्ले स्टोर में ऐसे करें डाउनलोड

एडीएम एफआर राजेश कुमार सिंह नेे बताया कि उदाहरण के तौर पर देखा जाए तो नगर निगम गोरखपुर के वार्ड संख्या -1 में राजकुमार का नाम खोजना चाहते हैैं तो इसके लिए जिला चुने वाले कॉलम में गोरखपुर, निकाय प्रकार चुनें वाले कॉलम में नगर निगम, निकाय का नाम में- गोरखपुर, वार्ड नंबर-1 महादेव झारखंडी-1 व मतदाता का नाम में राजकुमार लिखकर खोजें पर क्लिक करें तो आपके सामने राजकुमार नाम के जितने मतदाता वार्ड में पंजीकृत होंगे, उनके नाम आ जाएंगे। इनमें से पिता के नाम एवं आयु के अनुसार स्वयं को भी देख सकते हैैं और मतदेय स्थल के कॉलम में अपने मतदान केंद्र की भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैैं।

वाट्सएप पर पूछे गए कुछ ऐसे सवाल

- अशोक नगर बशारतपुर के रवींद्र कुमार दुबे ने पूछा, मैं वार्ड नंबर 9 का निवासी हूं, लेकिन वोटर लिस्ट में नाम नहीं है। नाम कैसे सर्च करें।

- वार्ड 39 तारामंडल के सदानंद पांडे ने पूछा कि नगर निगम चुनाव के अंतर्गत वोटर लिस्ट में नाम हैै? कैसे पता करें।

- सुरेंद्र प्रसाद कश्यप पुत्र राजाराम, नगर निगम गोरखपुर, वार्ड 67 ने लिखा कि उनका वोटर लिस्ट में नाम नहीं मिल रहा है?

इनमें से कोई एक पहचान पत्र लेकर जाएं

1- मतदाता पहचान पत्र

2- आधार कार्ड

3- पासपोर्ट

4- ड्राइविंग लाइसेंस

5- पैन कार्ड

6- राज्य-केंद्र सरकार कर्मचारी व लिमिटेड कंपनियों के कर्मचारी के आईडी कार्ड

7- सार्वजनिक क्षेत्र के बैैंक-पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी पासबुक

8- पेंशन अभिलेख यथा भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक, पेंशन भुगतान आदेश, वृद्धावस्था पेंशन आदि

9 - फोटो युक्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पहचान पत्र

10 - फोटो युक्त शारीरिक

11 - फोटो युक्त शारीरिक रुप से अशक्त होने का प्रमाण पत्र

12 - श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड

13- राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के अंतर्गत रजिस्टर जनरल ऑफ इंडिया द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड

14- सांसदों, विधायकों-विधानपरिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र

15 - राशन कार्ड