- दैनिक जागरण आई नेक्स्ट अपडेट्स ऑन रेडियो सिटी में बीआरडी मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ। अभिषेक जीना देंगे सुझाव

GORAKHPUR: कोरोना एक वैश्विक महामारी है। जिसके लक्षण खांसी, तेज बुखार, सांस लेने में तकलीफ और बदन दर्द होते हैं। यह जानना बहुत जरूरी है कि इस बीमारी में 85 प्रतिशत लोग हल्की फुल्की स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के साथ ठीक हो जाते हैं। केवल 10-12 प्रतिशत लोगों को भर्ती होने की जरूरत होती है। यह बात दैनिक जागरण आई नेक्स्ट अपडेट्स ऑन रेडियो सिटी में बीआरडी मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ। अभिषेक जीना बता रहे हैं। कार्यक्रम का टेलीकास्ट सुबह 10 बजे रेडियो सिटी 91.9 एफएम पर होगा। जिसे सुनना आप न भूलें। डॉ। अभिषेक जीना बताते हैं कि कोविड-19 60 वर्ष से ऊपर वाले खासकर जिनको हार्ट और सांस संबंधित बीमारियां हैं, उनके लिए गंभीर हो सकती हैं। यह जानना बहुत जरूरी है कि अब तक इस वैश्विक महामारी की कोई भी वैक्सीन या निश्चित दवा नहीं बन पाई है। इसलिए सभी को चाहिए कि सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का ईमानदारी से पालन करें। घर पर ही रहें, बार-बार हाथ साबून से धोएं। गुनगुने पानी का सेवन करें। केवल बहुत जरूरी कार्य हो तभी बाहर निकलें। मास्क का प्रयोग करें। बड़े- बुजुर्गो को घर पर ही रखें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। अगर किसी में कोरोना के लक्षण दिखें तो तुरंत मेडिकल कॉलेज में फ्लू काउंटर पर पहुंच संपर्क करें।