- दैनिक जागरण आईनेक्स्ट अपडेट्स ऑन रेडियो सिटी पर बीआरडी मेडिकल कालेज के डॉ। अमित कुमार मिश्रा देंगे सुझाव

GORAKHPUR: अधिक मात्रा में विटामिन 'डी' का सेवन महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है और इससे अल्जाइमर का खतरा कम होता है। अमेरिका और फ्रांस में की गई स्टडी में यह बात सामने आई है। मिनियापोलिस स्थित वीए मेडिकल सेंटर की येलेना स्लीनिन के नेतृत्व में हुए इस शोध में अल्जाइमर की शिकायत वाली महिलाओं में विटामिन 'डी' का स्तर कम पाया गया। इस शोध में एक समुदाय की 6,257 बुजुर्ग महिलाओं में विटामिन डी के स्तर की जांच की। ऐसे में कोरोना वायरस को लेकर अवेयर रहने की जरूरत है। दिन प्रतिदिन केस बढ़ता ही जा रहा है। पब्लिक को बहुत ही सजग रहना होगा। काम काज के लिए निकल रहे लोगों को ऐसे में मुंह, नाक को कम से कम छुएं और बार-बार हाथ धोने की आदत को न छोड़े। यह जानकारी बीआरडी मेडिकल कालेज के अस्थी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ। अमित कुमार मिश्रा ने दी। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट अपडेट्स ऑन रेडियो सिटी 91.9 एफएम पर श्रोताओं को सुूबह 10 बजे आप डॉक्टर अमित मिश्रा को सुन सकेंगे। डॉ। अमित बताते हैं कि इस कोरोना पेंडमिक पीरियड में लापरवाही बिल्कुल भी न करें। पूरी सावधानी बरते। वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने के लिए कुछ निम्न बातों का सख्ती से पालन करना होगा। कम से कम 6 फिट की सोशल डिस्टैन्सिंग जरूर मेंटेन करें, ताकि संक्रमण से बच सकें। खांसते या छींकते समय मुंह और नाक को ढंक कर रखें, ताकि मूंह या नाक से निकला हुआ ड्रॉपलेट्स हवा में ना फैले।