- दैनिक जागरण आई नेक्स्ट अपडेट्स ऑन रेडियो सिटी 91.9 एफएम पर लैप्रो एंड न्यूरो सर्जन डॉ। आनंद कुमार अग्रवाल देंगे सुझाव

GORAKHPUR: कोरोना वायरस बहुत सूक्ष्म, लेकिन प्रभावी वायरस है। मानव के बाल की तुलना में 900 गुना छोटा है। आकार में इस छोटे वायरस ने पूरी दुनिया को डरा दिया है। इस संक्त्रमण से प्रभावित लोगों में बुखार, सर्दी, जुखाम, खांसी तथा सांस लेने में तकलीफ का लक्षण पाया गया है। डॉक्टरों ने पाया कि ये लक्षण सार्स से काफी मिलते जुलते हैं। प्रोग्राम का टेलीकास्ट रेडियो सिटी 91.9 एफएम पर सुबह 10 बजे होगा। आनंद लोक हॉस्पिटल के लैप्रो एंड न्यूरो सर्जन डॉ। आनंद कुमार अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति को खुद को अपने परिवार के सदस्यों से कम से कम 6 फीट की दूरी पर रखना चाहिए। खासकर घर के बुजुर्ग सदस्यों से क्योंकि वे तुलनात्मक रूप से कमजोर होते हैं और उन्हें कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा ज्यादा है। कोरोना के मरीज के आसपास के सभी चीजों को बार-बार सेनिटाइज करने की जरूरत है। साथ ही खाने पीने के लिए मरीज जिन भी वस्तुओं को छूता है उन्हें अच्छी तरह से साफ करने की जरूरत है। मरीजों को सलाह है कि अपने डॉक्टर के साथ लगातार सम्पर्क में रहें और जैसा कहा जाए फॉलो करें। हमेशा याद रखें कोरोना वायरस बेहद संक्रामक बीमारी है। ऐसे महल में हर इंसान को अपने आसपास के लोगों और देश के लिए जिम्मेदार बनकर दिखाना है और संक्रमण को फैलने से रोकना है। इसके लिए जरूरी है कि जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकले और जब भी निकलें तो मास्क लगा कर निकले। हाथों को सेनिटाइज करें। साथ ही अपनी साफ सफाई का खास खयाल रखें।