- दैनिक जागरण आईनेक्स्ट अपडेट्स ऑन रेडियो सिटी में सीनियर फीजिशियन डॉ। बीके सुमन देंगे सुझाव

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: अगर आपको सर्दी, जुखाम और बुखार है तो आप यह न सोचे कि आपको कोरोना है और जांच जरूरी है। कोरोना नाम के वायरस के घबराने की जरूरत नहीं है, बस सावधान रहने की जरूरत है। यह जानकारी दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ऑन रेडियो सिटी अपडे्टस पर जिला अस्पताल के सीनियर फीजिशियन डॉ। बीके सुमन ने दी। वे बताते हैं कि अगर हम इस वैश्विक महामारी में खुद सुरक्षित रहेंगे तो अपने परिवार को सुरक्षित रखेंगे। समाज को सुरक्षित रखेंगे। किसी व्यक्ति को अगर सर्दी, जुखाम या खांसी होता है तो इसका मतलब यह नहीं कि यह न समझे की हमें कोरोना हो गया है। कोरोना एक वायरल फीवर है। एक तरह का आम वायरल इंफेक्शन से थोड़ा हटकर है। अगर इंसान को सर्दी, जुखाम, बदन दर्द, सुखी खांसी आता है आप अपने नजीदीकी अस्पताल से संपर्क कर सकते हैं। जिला अस्पताल में दिखा सकते हैं। कभी भी घर में रहें या बाहर रहें मास्क जरूर लगाकर रखें। हर आधे घंटे पर हैंड वाश करते रहे। हाथ एक कॉमन चीज है जो हमेशा हर चीज को पकड़ने और छूने में काम आता है। तो ऐसे हाथों के द्वारा संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। यह बहुत जरूरी है कि है हम साफ-सफाई पर बहुत ध्यान रखें। परिवार में और आसपास में सामाजिक दूरी बनाकर रखें। अगर किसी व्यक्ति को सर्दी, जुखाम होता है तो अपने परिवार से थोड़ी दूरी बनाकर रखें। इस बीमारी के हो जाने पर घबराने की बिल्कुल भी नहीं जरूरत है। यह बीमारी ठीक हो जाती है।