गोरखपुर (ब्यूरो).इसके साथ ही जिला अस्पताल से तबादला हुए सभी डॉक्टर रिलीव हो गए। अस्पताल से आठ डॉक्टरों का तबादला हुआ था। जिसमें सात डॉक्टर रिलीव हो चुके थे। अपनी पहुंच के बूते डॉ। जेएसपी सिंह अब तक रिलीव नहीं हुए थे। उनका दावा था कि महानिदेशक ने उन्हें रुकने का निर्देश दिया है।

एडी हेल्थ ने लिखा लेटर

हालांकि शासन लगातार पत्र भेजकर तबादला हुए सभी डॉक्टरों को रिलीव करने की बात कर रहा था। मंगलवार को इस मामले में नया मोड़ आ गया। मंगलवार को एडी हेल्थ डॉ। आईवी विश्वकर्मा ने तबादला होने के बावजूद पद पर बने डॉ। जेएसपी सिंह को पत्र लिखा। उन्हें फौरन रिलीव होने का निर्देश दिया। बुधवार को एसआईसी ने चार्ज डॉ। राजेंद्र ठाकुर को सौंप दिया।

बाल रोग विभाग पर आएगा संकट

बालरोग विशेषज्ञ डॉ। जेएसपी सिंह बाल रोग विभाग में तैनात एकमात्र स्थाई डॉक्टर थे। उनके रिलीव होने से जिला अस्पताल के बाल रोग विभाग में अब कोई स्थाई डॉक्टर नहीं रह गया है। एक रिटायर डॉक्टर के भरोसे बाल रोग विभाग की ओपीडी चलेगी। इसके अलावा आईसीयू में भी तीन डॉक्टरों के सापेक्ष दो डॉक्टर ही तैनात हैं।