- दैनिक जागरण आई नेक्स्ट अपडेट्स ऑन रेडियो सिटी पर एमएस ईएनटी डॉ। संतोष शंकर रे देंगे सुझाव

<- दैनिक जागरण आई नेक्स्ट अपडेट्स ऑन रेडियो सिटी पर एमएस ईएनटी डॉ। संतोष शंकर रे देंगे सुझाव

GORAKHPUR:GORAKHPUR: कोविड क्9 के केसेज दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में अब पब्लिक को बहुत ही सजग रहना होगा। चीन के वुहान से शुरू होकर पूरे विश्व में फैली इस महामारी से हर कोई जूझ रहा है। ऐसे में मुंह, नाक को कम से कम छूएं और बार-बार हाथ धोने की आदत को न छोड़ें। ये बात दैनिक जागरण आई नेक्स्ट अपडेट्स ऑन रेडियो सिटी पर दाउदपुर स्थित ईएनटी सेंटर के एमएस डॉ। संतोष शंकर रे बता रहे हैं। प्रोग्राम का टेलीकास्ट सुबह क्0 बजे रेडियो सिटी 9क्.9 एफएम पर होगा। जिसे सुनना आप न भूलें। डॉ। संतोष बताते हैं कि लॉकडाउन में भले ही ढील मिले, लेकिन आप इस ढील में लापरवाही बिल्कुल भी न करें। पूरी सावधानी बरतें। कोरोना से लड़ने के लिए कुछ बातों का सख्ती से पालन करना होगा। कम से कम म् फीट की सोशल डिस्टेंसिंग जरूर मेंटेन करें ताकि संक्रमण से बच सकें। खांसते या छींकते समय मुंह और नाक को ढक कर रखें ताकि ड्रॉपलेट्स हवा में न फैलें। प्रयास करें एसी का इस्तेमाल न करना पड़े। अगर एसी प्रयोग करना हो तो सुनिश्चित करें कि हवा का ब्लो डायरेक्ट आप तक न पहुंचे और बीच-बीच में खिड़की और दरवाजों को खोलकर रखें। गर्म पानी पीने का आदत डालें, सीजनल फलों का सेवन करें। ज़ुकाम, कफ, खांसी, सांस लेने में दिक्कत जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत ही डॉक्टर की सलाह लें और नजदीकी सरकारी हॉस्पिटल पर संपर्क करें।