गोरखपुर (ब्यूरो)। जानकारी के अनुसार गीडा सेक्टर-23 स्थित सरिया फैक्ट्रियों से हर रोज गाडिय़ां निकलती हैं। गुरुवार की भोर में फैक्ट्री से सरिया लाद कर सहजनवां के नगर पंचायत वार्ड नंबर-दो गाहासाड़ निवासी 55 वर्षीय चालक सुभाष ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर मगहर के तरफ जाने के लिए निकला था। अभी वह फोरलेन के रहीमाबाद सरैया पर पहुंचा ही था कि मिट्टी लदी डंपर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में बसिया निवासी 32 वर्षीय राजदेव की मौके पर ही मौत हो गई।

इलाज के दौरान सुभाष की भी मौत

आसपास के लोगों की मदद से पुलिस घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। जहां चालक सुभाष की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल 35 वर्षीय पिंटू निवासी गाहासाड़ को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। हादसे के दौरान डंपर चालक भी उसी में फंस गया। जिसे लोगों की मदद से बाहर निकाला गया, लेकिन मौका मिलते ही भीड़ का फायदा उठाते हुए वह फरार हो गया। हादसे के समय फोरलेन पर गाडिय़ों के आवागमन की वजह से जाम लग गया। पुलिस का जाम खुलवाने में मशक्कत करनी पड़ी। उधर, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गाडिय़ों को हाइवे से हटा कर आवागमन संचालित किया जा रहा है। वहीं पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है।

- इत्यानंद पांडेय, थाना प्रभारी सहजनवां