- दो मदरसों में खुला हज ई-सुविधा केंद्र

<- दो मदरसों में खुला हज ई-सुविधा केंद्र

GPRAKHPUR: GPRAKHPUR: मुकद्दस हज यात्रा ख्0ख्क् के लिए जिले में दो हज ई सुविधा केंद्र यानी हज फैसिलिटेशन सेंटर बनाए गए हैं। दोनों सेंटर्स पर हज आवेदन पूरी तरह फ्री ऑफ कॉस्ट है। पहला हज ई सुविधा केंद्र मदरसा अंजुमन इस्लामिया खूनीपुर में व दूसरा मदरसा जामिया रजविया अहले सुन्नत गोला बाजार में बनाया गया है। मदरसा अंजुमन इस्लामिया खूनीपुर के प्रधानाचार्य डॉ। मिर्जा रफीउल्लाह बेग ने बताया कि उनके यहां बनाए गए सेंटर पर सुबह 9 बजे से दोपहर फ् बजे तक हज आवेदन फार्म भरा जा सकता है।

जरूरी डॉक्युमेंट्स लाना मस्ट

हज आवेदकों की सहूलियत के लिए हज फैसिलिटेशन सेंटर बनाया गया। इसका सभी हज आवेदकों को लाभ लेना चाहिए। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदकों के पास कलर फोटो, पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैनकार्ड, बैंक पास बुक, ब्लड ग्रुप रिपोर्ट तथा मोबाइल नम्बर का होना जरूरी है। हज आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु क्8 वर्ष से कम या म्भ् वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आवेदन की अंतिम तिथि क्0 दिसंबर है। उन्होंने लोगों से अपील किया है कि हज ई सुविधा केंद्र पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें और तमाम तरह की परेशानियों से बचें।