गोरखपुर (ब्यूरो)। महिला 5 अगस्त को डीआईजी से मिली फिर आईजीआरस किया और थाने भी गई। महिला का आरोप है कि थाने में शपथ पत्र नहीं लिया गया। उसका कहना है कि रविवार को थाने के दरोगा कह रहे हैं कि केस दर्ज हो चुका है। साथ ही दरोगा ने मेडिकल और 164 के बयान के लिए बुला रहे हैं, लेकिन अब महिला थाने नहीं जा रही है।

28 जुलाई का लगाया आरोप

जानकारी के अनुसार कुशीनगर के तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के रक गांव की महिला वर्तमान में शाहपुर इलाके में रहती है। महिला ने तहरीर देकर 28 जुलाई को मोहल्ले के युवक पर आरोप लगाया कि वह उसके साथ मारपीट कर रहा है। उसके साथ 3 साल से दुष्कर्म कर रहा है। जिसमें एक महिला अन्य युवक सहयोग कर रहे हैं। पुलिस जांच में जुट गई और आरोपी युवक की तलाश करने लगी। इधर 5 अगस्त को महिला ने शपथ पत्र बनवाकर डीआईजी से मिलकर बताया की उसके साथ दुष्कर्म नहीं हुआ है।

महिला नहीं जा रही थाने

महिला का अब कहना है कि उसके साथ यह घटना नहीं हुई है। पति से कहासुनी हुई तो पति ने पुलिस बुला ली। बाद में थाने पर सादे कागज पर हस्ताक्षर करवाकर तहरीर लिख दी। जिसमें दुष्कर्म करने, मारपीट व जाति सूचक शब्द बोलने का आरोप लिखा गया। उसका कहना है कि उसे कोई केस दर्ज नहीं कराना है, लेकिन पुलिस नहीं सुन रही है।