गोरखपुर (ब्यूरो).सब्जपोश हाउस मस्जिद जाफऱा बाजार में बाद नमाज फज्र परचम कुशाई हाफिज रहमत अली निजामी ने की। इसके बाद मिलाद शरीफ का प्रोग्राम हुआ। जिसमें हाफिज रहमत अली निजामी ने पैगंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के फजाइल बयान किए। घोसीपुर में भी परचम कुशाई के बाद मिलाद में मुफ्ती मेराज अहमद कादरी ने कहा कि पैगंबरे इस्लाम की तालीम से ही दुनिया में शांति संभव है। मरकजी मदीना मस्जिद रेती चौक में मुफ्ती मेराज अहमद कादरी व हाफिज मोहम्मद जुनैद आलम, मकतब इस्लामियात तुर्कमानपुर में नायब काजी मुफ्ती मो। अजहर शम्सी आदि ने परचम कुशाई की रस्म अदा की। इसके अलावा शहर की ज्यादातर मस्जिदों में परचम कुशाई की रस्म अदा की गई।

शान से निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी

ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शहर की सड़कों पर जुलूसे मोहम्मदी शान-ओ-शौकत से निकाला गया। मदरसा दारुल उलूम हुसैनिया दीवान बाजार, मियां बाजार रेती रोड से वारिस कमेटी की ओर से जुलूस निकाला गया। जिसका नेतृत्व नूर मोहम्मद दानिश ने किया। जुलूस में नायब काजी मुफ्ती मोहम्मद अजहर शम्सी, कारी मोहम्मद अनस रजवी आदि शामिल हुए। कमेटी ने उलमा किराम में किताब बांटी। नौजवान कमेटी जाफरा बाजार के जुलूस में हाफिज रहमत अली की अगुवाई में निकला। तकिया कवलदह के जुलूस में मौलाना जहांगीर अहमद अजीजी ने रहनुमाई की। इसके अलावा गाजी रौजा, अहमदनगर चक्शा हुसैन, खरादी टोला, मियां बाजार, पांडे हाता, बडग़ो, घासीकटरा, धम्माल, तिवारीपुर, रसूलपुर, गोरखनाथ, खूनीपुर, घोसीपुरवा सहित सभी मोहल्लों से जुलूस निकला। जुलूस में लोग लोग सेल्फी लेते भी दिखे। कई जुलूसों में मस्जिद व दरगाहों के मॉडल आकर्षण का केंद्र रहे।

मुतवल्लियान कमेटी ने किया स्वागत

मदरसों, इमामबाड़ों, मस्जिदों से निकला जुलूस ए मोहम्मदी का इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी ने इस्तकबालया मंच लगाकर स्वागत किया। सरपरस्ती इमामबाड़ा स्टेट के सज्जादा नशीन व सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य सैय्यद अदनान फरुख शाह मियां साहब ने की। कमेटी के जिला अध्यक्ष सैय्यद इरशाद अहमद की कयादत में कमेटी के सदस्यों ने सभी मुतवल्लियों को माला पहनाकर व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर ई.मिन्नत गोरखपुरी, हाजी सोहराब खान, शकील शाही, ख्वाजा अजहरुद्दीन, महफूज आलम, समद गुफरान, शमशुल हुदा अंसारी, मोहम्मद अनीस एडवोकेट, शमशाद हुसैन, मुमताज अंसारी, कैफ अंसारी, मो.आकिब अंसारी आदि मौजूद रहे।