गोरखपुर (ब्यूरो).कोरोना काल में जब टीचर्स और स्टूडेंट्स में सम्पर्क नहीं हो पा रहा था। तब 5 सितबंर 2021 को ये सीरीज शुरू की गई थी। कोरोना की वजह से केवल पांच एपिसोड ही ऑनलाइन चल पाए। इसके बाद इसे बंद करना पड़ा। एक बार फिर इस सीरीज को शुरू किया जा रहा है।

यू-ट्यूब पर अवेलेबल हैं पांच एपिसोड

सितंबर 2021 में शुरू हुए इस सीरीज के पांच एपिसोड यू-ट्यूब पर अवेलेबल हैं। जिसे देखकर बच्चे और टीचर्स अपनी तार्किक ज्ञान बढ़ा सकते हैं।

भारत सरकार की स्कीम

भारत सरकार द्वारा 3030 एकलव्य सीरीज की शुरूआत की गई है। इसका मकसद है कि मैथ्स और साइंस को बच्चे अच्छे टीचर्स से आसानी से समझ सकें। साथ ही टीचर्स भी इस सेशन में उपस्थित होकर इन दोनों सब्जेक्ट्स को पढ़ाने का नया और आसान तरीका जान सकें। भारत सरकार की स्कीम पर काम करते हुए सीबीएसई ने आईआईटी गांधी नगर से टाइअप किया है। गांधी नगर मैथ्स और साइंस के एक्सपर्ट टीचर्स अपना एक्सपीरियंस सभी से शेयर कर पढऩे की आसान आइडियाज को बताएंगे।

6-12 तक बच्चे होंगे शामिल

इस सीरीज में 6-12 तक के बच्चे शामिल हो सकते हैं। स्कूल को इनवॉल्व करने के लिए बकायदा सीबीएसई स्कूल्स को सर्कुलर भी भेजा है। गोरखपुर के 123 स्कूल इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए तैयारी भी कर रहे हैं। बोर्ड द्वारा भेजे गए लिंक पर स्कूलों के टीचर्स और बच्चे ऑनलाइन जुडेंग़े।

हर सप्ताह चलेगा सीरीज

इससे पहले पांच एपिसोड के बाद कोरोना संक्रमण की वजह से इस सीरीज को बंद करना पड़ा था। इस बार सबकुछ नार्मल है तो ऐसा माना जा रहा है कि 3030 एकलव्य सीरीज लंबी चलेगी। साथ ही 14 अगस्त से शुरू हो रही सीरीज अब हर सप्ताह चलेगी। नए-नए एपिसोड में हर सप्ताह नई-नई जानकारियों के साथ 21वीं सदी की चुनौतियों से निपटने के लिए आइडियाज बच्चों और टीचर्स से शेयर किए जाएंगे।

सीबीएसई स्कूल- 123

आईसीएससीई स्कूल- 19

यूपी बोर्ड स्कूल- 489

कोरोना काल में एकलव्य सीरीज शुरू की गई थी। इसे एक बार फिर शुरू किया जा रहा है। स्टूडेंट्स और टीचर्स के लिए इसका हर एपिसोड कुछ खास होगा। 14 अगस्त से इसकी शुरुआत हो रही है।

अजय शाही, चेयरमैन आरपीएम एकेडमी ग्रुप ऑफ स्कूल्स