- स्मार्ट सिटी में सितंबर लास्ट में पहुंच जाएंगी इलेक्ट्रिक बसें

- गोरखपुर सिटी में चलाई जानी हैं 25 इलेक्ट्रिक बसें

- बस की सप्लाई देने वाले फर्म के अधिकारी गोरखपुर का करेंगे सर्वे

GORAKHPUR: शहर के लोगों को अब ट्रैफिक जाम फंसकर अपना तेल नहीं वेस्ट करना पड़ेगा। उन्हें पब्लिक कनवेंस मिलेगा और उनके तेल के साथ समय और पैसों की भी बचत होती। गोरखपुर की सड़कों पर अक्टूबर से इलेक्ट्रिक बसें दौड़ लगाएंगी। सितंबर के आखिर में इलेक्ट्रिक बसों के यहां पहुंचने की संभावना है। इन बसों का लखनऊ में चल रहा ट्रायल रन अंतिम दौर में हैं। तीन रोज पहले अपर मुख्य सचिव ने इलेक्ट्रिक बसों के संचालन, चार्जिग स्टेशन के निर्माण के साथ ही इलेक्ट्रिक कनेक्शन को लेकर समीक्षा भी की। बसों की सप्लाई करने वाली फर्म के अधिकारी गोरखपुर में आने वाले हैं। चार्जिग स्टेशन और जिन रूटों पर बसों का संचालन किया जाएगा, इसके लिए वह सर्वे करेंगे।

चलनी है 25 बसें

गोरखपुराइट्स की सुविधा के लिए गोरखपुर सिटी में 25 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जानी है। नगरीय परिवहन प्रणाली के तहत शासन ने बसों के संचालन को हरी झंडी दे दी है। नगर निगम प्रशासन रूट तय कर चुका है। महेसरा में चार्जिग स्टेशन बनाने का काम शुरू हो चुका है। कई बार समय बढ़ने के बाद अगस्त 2021 की डेडलाइन तय की गई है। लगभग 6246 वर्ग मीटर एरिया में 11.43 करोड़ रुपए की लागत से चार्जिग स्टेशन निर्माणाधीन है। इसमें 5.59 करोड़ रुपए बिजली का कनेक्शन लेने पर खर्च होगा।

रूट नंबर एक

रानीडीहा तिराहा, एमएमएमयूटी, कूड़ाघाट, गुरुंग तिराहा, आरकेबीके, मोहद्दीपुर चौराहा, विश्वविद्यालय चौराहा, रोडवेज बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, यातायात तिराहा, काली मंदिर, पटेल चौराहा, धर्मशाला फ्लाईओवर, असुरन चौक, एचएन सिंह चौराहा, राप्तीनगर चौराहा, खजांची चौराहा, मोगलहा पेट्रोल पंप, मेडिकल कॉलेज, झुंगिया गेट, झुंगिया चौराहा तक।

रूट नंबर दो

नौसड़, खजनी रोड, ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी, महेवा मंडी, रुस्तमपुर, दाउदपुर, पैडलेगंज, छात्रसंघ चौराहा, विश्वविद्यालय चौराहा, रोडवेज बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, यातायात तिराहा, धर्मशाला बाजार चौराहा, तरंग क्रॉसिंग, गोरखनाथ फ्लाईओवर, गोरखनाथ थाना, गोरखनाथ चिकित्सालय, इंडस्ट्रियल स्टेट रोड, बरगदवा तिराहा, महेसरा डिपो तक।

लखनऊ में इलेक्ट्रिक बसों का ट्रायल लगभग पूरा हो गया है। सितंबर के लास्ट तक गोरखपुर में 25 बसों के आने की पूरी संभावना है। बसों की सप्लाई करने वाली फर्म के अधिकारियों के आने की उम्मीद हैं। इसके लिए अपर मुख्य सचिव ने बसों के संचालन को लेकर समीक्षा बैठक की है।

- सुरेश चंद, चीफ इंजीनियर, नगर निगम