गोरखपुर (ब्यूरो)। रविवार की सुबह अचानक ऊंचवा इलाके की बिजली गुल हो गई। वह बिजली आने का इंतजार करते रहे। करीब 9.30 बजे सप्लाई बहाल हुई। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

शिकायत के बाद भी समाधान नहीं

तापमान बढऩे के साथ ही बिजली व्यवस्था लड़खड़ा गई हैं। पादरी बाजार उपकेंद्र से जुड़े इलाके में आधी रात को किसी तरह से बिजली बहाल हो सकी। वहीं बक्शीपुर उपकेंद्र से जुड़े ऊंचवा इलाके में सुबह करीब साढ़े 7 बजे सप्लाई बंद हो गई। सप्लाई ठप होने के बाद लोगों ने उपकेंद्र पर कॉल किया लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिली। करीब 9.30 बजे के आसपास सप्लाई बहाल होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। इंद्रप्रस्थपुरम के रहने वाले प्रमोद सिंह का कहना है कि आये दिन बिजली सप्लाई की समस्या उत्पन्न हो रही है ट्रिपिंग के चलते बिजली ठप होने से दिक्कत होती है। मानस बिहार कॉलोनी की रहने वाली सावित्री देवी का कहना है कि रुक-रुक कर बिजली आने जाने से गर्मी में परेशानी होती है। शिकायत के बाद भी कोई समाधान नहीं होता है।

कंट्रोल रूम में आ रही कंप्लेन

मोहद्दीपुर स्थिति चीफ इंजीनियर कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम में गोरखपुर के आसपास इलाकों से ट्रांसफॉर्मर फुंकने, लो वोल्टज और ट्रिपिंग की शिकायत मिलती है। हालांकि बिजली निगम का दावा है कि कंप्लेन का समाधान 24 घंटे के अंदर कर दिया जाता है। हालांकि कंट्रोल रूम में डेली 5 से 6 कंप्लेन आ रहे हैं।

शहर में निर्बाध सप्लाई दी जा रही है। कहीं पर भी गड़बड़ी की शिकायत मिल रही है तो उसका समाधान तत्काल किया जा रहा है।

ई। यूसी वर्मा, एसई शहर