देर शाम तक लगी रही कतार

थर्सडे की सुबह करीब 9 बजे से ही एम्प्लायमेंट एक्सचेंज में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए बेरोजगारों की लंबी कतार लगनी शुरू हो गई थी। वहीं बेरोजगारी भत्ता योजना आवेदन फॉर्म जमा करने के लिए रजिस्ट्रेशन से ज्यादा भीड़ देखने को मिली। थर्सडे की देर शाम तक कुल 2577 रजिस्ट्रेशन किए गए। वहीं 1100 बेरोजगारी भत्ता आवेदनकर्ता के फॉर्म जमा किए गए।

दलालों ने जमकर की कमाई

एम्प्लायमेंट ऑफिस में तैनात आफिसर्स का यह दावा था कि कैंपस के अंदर कोई भी दलाल बेरोजगारी भत्ते की फार्म की सेलिंग नहीं कर सकता। जिसे सेलिंग करनी है वह कैंपस से बाहर कर सकता है। लेकिन ये दलाल उन्हीं के नाक के नीचे एम्प्लायमेंट एक्सचेंज कैंपस में खुलेआम 10-15 रुपए में आवेदन फार्म बेचते दिखे।