गोरखपुर (ब्यूरो)। नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने बताया कि सीएम की मंशा के अनुरूप गोड़धोईया नाले को दर्शनीय स्थल बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ऐसा प्रयास हो रहा है कि यहां पर लोग सुबह और शाम में आकर बोटिंग का मजा ले सकें।

अभी चल रहा है एक्सपेरिमेंट

नगर आयुक्त ने बताया कि गोड़धोईया नाले में लाल डिग्गी पार्क से एक पैडल बोट मंगाई गई है। अब हम लोग नाले के पानी को अच्छे से साफ कर रहे हैं। जिससे नाला इतना खूबसूरत दिखे कि लोग उसे देखने आएं और उनका उसमें बोटिंग करने का मन करे। इसके लिए एक ऐसा एरिया रहेगा, जहां पर प्रॉपर साफ पानी हमेशा रहेगा। नाले के साइड में ऊपर की तरफ सड़कें होंगी, उसमे अच्छे प्लांट लगे होंगे, एक तरफ से पानी गिरता रहेगा। जिसमे पैडल बोट चलेगी। इसके लिए अभी हम लोग एक एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। प्रयोग के तौर पर बुधवार को एक वॉटर बोट नाले में उतारा गया।

सफाई के लिए बनी जल सेना

गोड़धोइया नाला की लगातार सफाई के लिए नगर निगम ने जल सेना भी बनाई है। आठ नाविकों की आउटसोर्सिंग पर तैनाती कर इनके कार्यों पर निगरानी के लिए सुपरवाइजर की तैनाती की गई है। यह नाविक 10 किलोमीटर लंबे नाले में जलकुंभी के साथ ही सिल्ट की सफाई भी करेंगे। इससे नाले में जलकुंभी नहीं पनपेगी। यह नाविक छोटी-छोटी नाव से रात में भी नाले की निगरानी करेंगे।

जल सेना में शामिल हुए नाविक

राकेश निषाद, श्रवन निषाद, शंभू निषाद, अकालू, राजेन्दर, झीनक, भजुराम, राहुल व हरिश्चंद। इन्हें नगर निगम का आईकार्ड व वर्दी दी गई है। जिन स्थानों पर मशीन से सफाई नहीं हो पा रही वहां यही नाविक नाले की सफाई करेंगे।

सीएम ने किया था इंस्पेक्शन

अभी हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोड़धोइया नाला का निरीक्षण किया था। उन्होंने नाले के किनारे बोल्डर पिचिंग कराने के साथ ही पौधारोपण के निर्देश दिए थे। सीएम ने कहा था कि नाले के अंतिम छोर पर ही बच्चों व युवाओं के मनोरंजन के लिए वॉटर स्पोट्र्स बॉडी भी बनाने की दिशा में काम करें। नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने बताया कि नाले के 50-50 मीटर क्षेत्र को सजाकर बोल्डर पिचिंग और इंटरलाकिंग कराई जाएगी।

हम लोग एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं, अगर कामयाब हो जाते हैं तो मिसाल बन जाएगी। ट्रायल के लिए एक बोट लाल डिग्गी से मंगाकर नाले में चलाई गई। अभी इस पर काफी करना बाकी है।

अविनाश सिंह, नगर आयुक्त