GORAKHPUR: छात्रसंघ चौराहे पर शोहदे ने शिक्षिका से छेड़खानी कर दी। हाथ पकड़कर जबरदस्ती अपने साथ ले जाने लगा। शोर मचाने पर राहगीरों ने आरोपित को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची कैंट पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने ले आई। पीडि़त ने आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म की कोशिश और छेड़खानी करने का केस दर्ज कराया है।

अश्लील फोटो पर कर रहा थ्ा ब्लैकमेल

पश्चिम बंगाल की युवती सहजनवा के एक विद्यालय में पढ़ाती है। एक साल पहले फार्म भरने के लिए वह संतकबीरनगर गई थी। आरोप है कि दुकानदार संतोष चौरसिया ने मदद के बहाने जान-पहचान बढ़ा ली। फोन नंबर लेने के बाद बातचीत शुरू कर दी। कोल्ड ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ पिलाकर आपत्तिजनक तस्वीर बनाकर ब्लैकमेल कर रहा था। शिक्षिका के दूरी बनाने पर तेजाब फेंकने की धमकी दे रहा था। शुक्रवार दोपहर शिक्षिका शहर में शापिंग करने आई थी। छात्रसंघ चौराहे पर बस से उतरते ही संतोष ने उन्हें घर लिया। आरोप है कि हाथ पकड़कर अश्लील हरकत करने के साथ ही विश्वविद्यालय की चहारदीवारी की तरफ खींचकर ले जाने लगा। शोर मचाने पर पहुंचे राहगीरों ने आरोपित को पकड़ लिया। इंस्पेक्टर कैंट मनोज पाठक ने बताया कि आरोपित संतोष चौरसिया संतकबीरनगर के सरौली गांव का रहने वाला है।