गोरखपुर (ब्यूरो).बुधवार की सुबह छोटकाई गांव के बाहर जा रहा था। आरोप है कि इसी बात को लेकर तभी राहुल ने उसे पकड़ लिया। लाठी डंडे से उसको बुरी तरह मारा पीटा और फिर उसे अपने घर में ले जाकर बंद कर दिया। गांव के लोग और उसकी मां जब उसे छुड़ाने पहुंचे तो पूर्व प्रधान बालेंदु ओझा और उसके बेटे राहुल ने अपन लाइसेंस असलहों फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने जब्त कर लिया असलहा
गोली चलते ही गांव के लोग भाग खड़े हुए। हालांकि गोली किसी को लगी नहीं। छोटकाई ओझा के परिजनों ने इसकी सूचना डॉयल 112 नंबर पर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कर युवक को छुड़ाते हुए लाइसेंसी असलहे को कब्जे में ले लिया। छोटकाई ओझा की मां सुगंधा देवी ने गगहा पुलिस को तहरीर दी है। थानाध्यक्ष गगहा संदीप कुमार सिंह ने बताया, मामले तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।