- मनोज जोशी को देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़

- एक झलक पाने के लिए बेताब रहे लोग, सोशल मीडिया पर फौरन ही अपडेट हो गई फोटोग्राफ

GORAKHPUR: दिव्य प्रेम सेवा मिशन की ओर से शहर की सरजमीं पर पहली बार टीम एक्टर के शो की लाइव परफॉर्मेस देखने को मिली। इसमें 'चाणक्य' सीरीयल से काफी वाहवाही बटोरने वाले मनोज जोशी के हुनर को सलाम करने के लिए गोरखपुराइट्स का हुजूम उमड़ पड़ा। एमपी इंटर कॉलेज ग्राउंड पर ऑर्गनाइज हुए 'चाणक्य नाटक' के मंचन के दौरान मनोज के हर डायलॉग और एक्शन पर वहां मौजूद दर्शकों ने तालियां बजाकर उनके हुनर को सलाम किया। नाटक में लोगों को चाणक्य के कई तरह के जलवे देखने को मिले।

लाइटिंग और कॉस्ट्यूम ने किया अट्रैक्ट एमपी ग्राउंड पर ऑर्गनाइज हुए ढाई घंटे के इस शो में लोग हर इवेंट पर कलाकरों की हौसला अफजाई करते हुए नजर आए। स्टेज डेकोरेशन से लेकर लाइटिंग और कॉस्ट्यूम्स इतनी जबरदस्त डिजाइन और मैनेज की गई थी कि लोग इसकी बगैर तारीफ किए नहीं रह सके। इस दौरान कलाकारों ने नाटक के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की कि कैसे प्राचीन तक्षशिला जो शिक्षा के प्रचार और प्रसार का एक अभिन्न हिस्सा था, उसी तक्षशिला से अब भारत ही क्या पूरी दुनिया में आतंक फैलाया जा रहा है। तब के वाइस चांसलर चाणक्य ने पूरे इंडिया को एकजुट करने के लिए चंद्रगुप्त का कैसे इस्तेमाल किया, इसको बाखूबी दिखाया गया।