गोरखपुर (निखिल तिवारी).मार्केट में अवेलेबल ज्यादातर फैंसी राखियां दिल्ली और कोलकाता से बनकर आई हैं। स्टोन, जरकन व मेटल की राखी, कलावा के साथ रुद्राक्ष, फैंसी राखी, गणेश जी की राखी, मारवाड़ी राखी आदि को काफी परचेज किया जा रहा है। मार्केट में 15 रुपए से लेकर 250 रुपए तक की राखी है।

बच्चों को पसंद आ रहीं कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां

राखी विक्रेता शैलेष ने बताया कि बच्चों को ज्यादातर उनके फेवरेट कार्टून कैरेक्टर जैसे छोटा भीम, डोरेमॉन, मोगली के साथ लाइटिंग वाली राखियां खूब पसंद आ रही हैं। इस बार मार्केट में नए डिजाइन की राखियां हैं जो लोगों को काफी भा रही हैं।

एक नजर में राखी

एडी राखी - 130 रुपए

गणेश जी की राखी - 90 रुपए

मारवाड़ी राखी - 80 रुपए

फैंसी राखी - 50 रुपए

कलावा के साथ रुद्राक्ष - 30 रुपए

मार्केट में इस बार काफी तरह की राखियां अवेलेबल हैं। फैंसी राखी काफी अच्छी लग रही है। इसको थोड़ा यूनिक तरीके से डिजाइन किया गया है।

नीतम तिवारी, विंध्यवासिनी नगर

इस बार मार्केट में कई तह की नई राखियां आई हैं, पर मैने फैंसी राखी खरीदी है। यह देखने में काफी सुंदर और आरामदायक है।

दिव्या राय, बशारतपुर

शुभ मुहूर्त में बंधेगी राखी

इस बार रक्षाबंधन मुहूर्त दो दिन रहेगा। पं। शरद चंद्र मिश्र ने बताया कि वाराणसी से प्रकाशित ऋ षिकेश पंचांग के अनुसार 11 अगस्त को सूर्योदय 5:30 और चतुर्दशी तिथि का मान सुबह 9:05 तक है। इसके बाद पूर्णिमा तिथि है। इस दिन पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र सुबह 6:42 के बाद धनिष्ठा नक्षत्र विद्यमान है। इसी तरह आयुष्मान योग शाम को 4:43 बजे के बाद सौभाग्य योग है। गुरुवार को चतुर्दशी तिथि में उत्तराषाढ़ नक्षत्र होने से सौम्य नामक औदायिक योग निर्मित हो रहा है। पूर्णिमा तिथि के पूर्वार्द्ध में भद्रा की स्थिति रहती है और रक्षाबंधन का कार्य भद्रारहित पूर्णिमा में ही सम्पन्न होता है। 11 अगस्त की रात 8:25 बजे तक भद्रा है। पूर्णिमा का मान 12 अगस्त को सुबह 7:16 बजे तक है। इस तरह राखी बांधने का सबसे शुभ मुहूर्त 11 अगस्त को रात 8:25 से 12 अगस्त की सुबह 7:16 बजे तक रहेगा।