GORAKHPUR: अगर आप रोडवेज की बसों से अक्सर सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है क्योंकि परिवहन विभाग एक बार फिर बसों का किराया बढ़ा दिया है। यह बुधवार की रात 12 बजे से लागू भी कर दिया गया है। ऐसे में अब पैसेंजर्स को बसों में सफर के लिए नौ पैसे प्रति किमी एक्स्ट्रा किराया चुकाना पड़ेगा। जबकि एक्सप्रेस और एसी बसों में इससे अधिक पैसे चुकाने होंगे।

 

इतना बढ़ेगा किराया

कहां से कहां तक पहले का किराया बढ़ा किराया किलोमीटर

सोनौली से गोरखपुर 99 रुपया 109 रुपया 106

गोरखपुर से लखनऊ 305 रुपया 333 रुपया 310

गोरखपुर से कानपुर 392 रुपया 428 रुपया 400

गोरखपुर से दिल्ली 795 रुपया 869 रुपया 818

गोरखपुर से देवरिया 52 रुपया 57 रुपया 53

गोरखपुर से पडरौना 75 रुपया 82 रुपया 77

गोरखपुर से महराजगंज 59 रुपया 65 रुपया 62

गोरखपुर से आजमगढ़ 119 रुपया 128 रुपया 100

गोरखपुर से वाराणसी 201 रुपया 220 रुपया 216

गोरखपुर से इलहाबाद 268 रुपया 294 रुपया 288

गोरखपुर से बस्ती 66 रुपया 72 रुपया 70

गोरखपुर से सिद्धार्थनगर 77 रुपया 84 रुपया 86

 

 

रोडवेज की ओर से बसों का किराया बढ़ाया गया है। इनमें जनरल बसों के अलावा एक्सप्रेस और एसी बसें भी शामिल हैं। बढ़ा किराया बुधवार की रात से लागू कर दिया गया है।

एसके राय, आरएम रोडवेज