गोरखपुर (ब्यूरो)। यानी अब जिले की महिला पुलिसकर्मी केवल थाने, सर्किल व पुलिस ऑफिस के दफ्तरों की ही नहीं बल्कि फील्ड की कमान संभालेंगी। दरअसल, कुछ माह पहले शासन से निर्देश आया था कि अब 33 परसेंट महिलाओं को बीट इंचार्ज बनाकर फील्ड की कमान दी जाए ताकि वे पुरुषों की बराबरी कर सकें और केवल ऑफिस तक ही न सीमित रहे। इसके बाद एसएसपी डॉ। गौरव ग्रोवर ने शनिवार को 33 परसेंट महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती फील्ड में करते हुए 248 महिलाओं को बीट इंचार्ज बना दिया है। यानी अब वह किसी न किसी हल्के की कमान संभालेंगी। जिस तरह एक पुरुष पुलिसकर्मी होता है और वह फील्ड में जाकर लोगों की समस्याएं सुनता है, उनका निराकरण, जांच, पासपोर्ट वेरिफिकेशन आदि करता है। इसके पहले महिला पुलिसकर्मी केवल थानों, चौकी, पुलिस ऑफिस, अधिकारियों के दफ्तर में काम करती थीं। जिससे उनमे हैं भावना आती थी। यानी अब इस कदम से उनमें बराबरी का एहसास होगा और उनका मनोबल बढ़ेगा। खासकर कर शहरी क्षेत्र में आज से ही महिला पुलिसकर्मी फील्ड के काम करने लगी है। ये महिलाएं जिले की 3605 गांव की कमान संभालेंगी। जिले में कुल 1092 बीट है। इस संबंध में एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि फील्ड में 33 परसेंट महिलाओं को कमान दी गई है।