गोरखपुर (ब्यूरो).त्योहारों के दौरान दिल्ली, कानपुर और लखनऊ में ड्राइवर्स और कंडक्टर्स हर हाल में उन्हें अपनी ड्यूटी पर तैनात रहना होगा ताकि पैसेंजर्स को किसी प्रकार की असुविधा ना हो सके। इसके लिए रोडवेज प्रशासन ने कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने का निर्णय लिया है। ताकि पैसेंजर्स को अपने क्षेत्र की बसों में बैठने में मदद करेंगे। त्योहार में जब तक स्पेशल बसों का संचालन होगा तब तक यह कर्मचारी तैनात रहेंगे। साथ ही त्योहार को देखते हुए चालक-परिचालक और कर्मचारियों की छुट्टियां भी कैंसिल की जाएंगी।

स्पेशल बसों के तैयार हो रहे रूट चार्ट

स्पेशल बसों के रूट चार्ट तैयार हो रहे हैं। जल्द ही रूट निर्धारित कर लिए जाएंगे। फिलहाल गोरखपुर और दिल्ली रूट पर अधिक से अधिक बसों की चलाने की स्कीम है। दिल्ली और लखनऊ से आने वाले पैसेंजर्स को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा, ताकि लोगों को अतिरिक्त सहुलियत मिल सके।

दीपावली और छठ पर्व में पैसेंजर्स की बढ़ती संख्या को देखते हुए 650 बसें चलाने का निर्णय लिया गया है। जैसे-जैसे पैसेंजर्स की संख्या बढ़ेगी बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे।

- पीके तिवारी, आरएम गोरखपुर रीजन

परीक्षार्थियों के लिए आठ डिपो की 227 बसें तैनात

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ के प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए परिवहन निगम ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। 15 और 16 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा में दूसरे जिलों से गोरखपुर आने वाले परीक्षार्थियों के लिए विभिन्न रूटों पर रोडवेज के सभी आठ डिपो की 227 बसें तैनात की जाएंगी। परीक्षार्थियों की वापसी के लिए 258 बसों को चिन्हित कर लिया गया है। जरूरत पर अनुबंधित बसों को भी लगाया जाएगा। परिवहन निगम के आरएम पीके तिवारी के अनुसार 250 अनुबंधित बसों को भी तैयार कर लिया गया है। शासन के दिशा-निर्देश के क्रम में निगम की तरफ से लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दूसरे जिलों से 115 लाख अभ्यर्थियों के आने तथा 125 लाख अभ्यर्थियों की वापसी का अनुमान लगाया गया है। इसी के आधार पर बसों को तैयार किया गया है, ताकि अभ्यर्थियों को आवागमन में कोई असुविधा न हो। निगरानी के लिए सभी एआरएम और सुपरवाइजरों को निर्देशित कर दिया गया है।