GORAKHPUR:

झंगहा एरिया के ब्रह्मपुर के टोला पिपरहिया निवासी आशुतोष विश्वकर्मा (क्म्) की चाकू घोंप कर हत्या करने व मोबाइल लुटने के मामले में आशुतोष के पिता कमलेश विश्वकर्मा की तहरीर पर अज्ञात केखिलाफ हत्या और लूट की धारा में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने छह से ज्यादा लोगों को अब तक हिरासत में लिया है।

दसवीं में पढ़ने वाले छात्र आशुतोष की मंगलवार की सुबह 8 बजे माइधिया रामलीला मैदान में अज्ञात बदमाशों ने चाकू घोंप कर हत्या कर दी थी। आशुतोष टिकटाक पर वीडियो बनाता था। उसे फोन करके घर से बुलाया गया था। जिस मोबाइल पर छात्र से बात हुई थी, उस मोबाइल को बदमाश लेकर फरार हो गए हैं। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने सीडीआर भी निकलवाया है। सीडीआर के आधार पर पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है। इसके अलावा टिकटाक बनाने वाले उसके कुछ साथियों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस की कई टीम कुछ संदिग्ध छात्रों की तलाश भी कर रही है। थानेदार अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों से घटना के बारे में कोई खास सुराग नहीं मिला है। मोबाइल सीडीआर और सीसीटीवी कैमरे के आधार पर ही जांच की जा रही है। प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका जताई जा रही है।