गोरखपुर (ब्यूरो)। दुकान मालिक के अनुसार तबतक एक लाख से ऊपर के कपड़े जलकर राख हो चुके थे। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। शहर के रहने वाले अमित कुमार सिंंह पुत्र स्व। नंद प्रसाद गोलघर स्थित बलदेव प्लाजा के ग्राउंड फ्लोर में दुकान नंबर 168 व 169 में रेडीमेड कपड़े की शॉप चलाते हैं। मंगलवार की रात 10 बजे दुकान बंद कर वह घर चले गए। रात करीब 12 बजे दुकान से धुंआ उठने लगा। देखते ही देखते धुंआ बलदेव प्लाजा से बाहर निकलने लगा। सूचना पर तत्काल फायर बिग्रेड की दो गाडिय़ां मौके पर पहुंची। कर्मचारियों ने एक घंटे बाद किसी तरह आग पर काबू पाया।

दुकानदार की बहादुरी से मिली आग पर काबू

फायर विभाग के अनुसार सूचना पर तत्काल दुकान मालिक भी मौके पर पहुंच गए उन्होंने बहादुरी से हिम्मत जुटाकर शटर खोल दिया जिससे आग बुझाने में आसानी हुई नहीं तो नुकसान भी ज्यादा होता और आग प्लाजा के अन्य दुकानों को भी अपने चपेट में ले लेता। वहीं दूसरी ओर रात का समय होने से वहां ज्यादा लोग नहीं थे जिससे भी तत्काल आग को बुझाया जा सका।

पहले भी लग चुकी है आग

सीएफओ डीके सिंह खुद मौके पर पहंच गए थे। उन्होंने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगी थी। समय रहते तत्काल आग पर काबू पा लिया गया। फिर करीब एक लाख के नुकसान की आशंका है। इसके पहले भी बलदेव प्लाजा के बेसमेंट में आग लग चुकी है। जिसमें स्टैंड में कुछ गाडिय़ां जल गई थी। वहीं सिटी मॉल में भी आग लग चुकी है।