गोरखपुर (ब्यूरो)।गोरखपुर (ब्यूरो)। फायर ब्रिगेड और पब्लिक की मदद से आग को किसी तरह से काबू किया गया। घटना से घंटों अफरा-तफरी मची रही। कोतवाली रोड वार्ड संख्या छह निवासी कमलेश कसौधन की दुकान के साथ ही आवास भी है। बताया जाता है कि रात में अचानक दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे उसमें रखा लाखों रुपए का इलेक्ट्रॉनिक का सामान जलकर राख हो गया। दुकान से आग फैलते हुए बगल में स्थित समृद्धि ट्रेडर्स और आकाश इलेक्ट्रानिक नामक दुकान में भी फैल गई। उन दुकानों में रखा इलेक्ट्रानिक सामान, सिलाई मशीन, फ्रीज और किराने का सामान जलकर राख हो गया।

घर में भूल गया आठ साल का बेटा

आग फैलते हुए कमलेश के घर में फैल गई। परिवार के लोग सोए हुए थे। वे लोग पीछे के रास्ते भाग निकले। परिवार के लोग भागते समय वे अपने छोटे बेटे आठ साल के रूद्रांश उर्फ डोलू कसौधन को भूल गए। इसी दौरान रसोईघर में रखा दो गैस सिलेंडर फट गया और रूद्रांस झुलस गया। आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर भेजी गई। आग को काबू किया गया। घटना के कारणों की छानबीन की जा रही है।

डीके सिंह, सीएफओ