गोरखपुर (ब्यूरो)। परिवहन निगम के निदेशक ने गोरखपुर रीजन के आरएम और एआरएम को पत्र लिखकर एक से 30 अप्रैल तक अभियान चलाने का निर्देश दिए हैं। कहा गया है कि अपने-अपने स्टेशनों को मुआयना कर कमियों को अपने रजिस्टर में दर्ज करें और प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय को तत्काल भेजें ताकि समय रहते कमियों को दूर कर पैसेंजर्स को बेहतर सुविधा मुहैया कराई जा सके।

8 डिपो में क्या कमियां, शासन को बताएं

गोरखपुर और बस्ती मंडल की आठ डिपो गोरखपुर रेलवे बस स्टेशन, कचहरी बस स्टेशन, देवरिया, पडऱौना, महराजगंज, बस्ती, सिद्धार्थनगर, खलीलाबाद बस स्टेशन पर कौन-कौन सी कमियां हैं। इसे दूर करने के लिए परिवहन निगम मुख्यालय निदेशक ने रीजन के आरएम और एआरएम को एक पत्र जारी किया है। इसके लिए 25 बिन्दुओं की लिस्ट भी उन्हें मुहैया कराई गई है। आरएम पीके तिवारी ने बताया कि इसकी जिम्मेदारी बस स्टेशन के एआरएम को दी गई है। प्रतिदिन बस स्टेशन का निरीक्षण भी किया जा रहा है। इस दौरान जहां कहीं भी खामियां मिल रही हैं। उसे दूर करवाया जा रहा है। साथ ही एआरएम से रिपोर्ट भी मांगी जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय को भेजा जाएगा।

इन फैसिलिटीज पर फोकस

वर्किंग हैंड पंप

परिसर और रूम में लाइटिंग

यार्ड में लाइटिंग

प्लेटफार्म बोर्ड, साइड बोर्ड

इंफार्मेशन डिस्प्ले

पब्लिक एड्रेस सिस्टम

यात्री वेटिंग रूम में फैन, कूलर

बेंच, कुर्सी

ऑफिस फर्नीचर, टेबल कुर्सी

डिस्प्ले ऑफ रूल्स रेगुलेशन

ड्रिंकिंग वॉटर, वॉटर कूलर

हाई मास्ट और लाइट

रेस्ट रूम

इलेक्ट्रिकल प्वाइंट

इलेक्ट्रिक वायरिंग

बस स्टेशन का नाम, फ्रंट लाइट

शौचालय मेल, फीमेल की स्थिति

बस स्टेशन पर रैंप की सुविधा

बस स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट गेट

फैक्ट फाइल

8 डिपो हैं पूरे रीजन में

700 बसें चलती हैं पूरे रीजन में

85 बसें गोरखपुर डिपो से चलती हैं

20 हजार पैसेंजर करते हैं सफर

2 बस स्टेशन हैं गोरखपुर सिटी में

वर्जन

रोडवेज बस स्टेशनों को दुरुस्त करने के लिए मुख्यालय से आदेश मिला है। अभियान के तहत निरीक्षण किया जा रहा है। बस स्टेशन परिसर में जो भी कमियां मिलेंगी। उनकी रिपोर्ट के आधार प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय को भेजा जाएगा। बजट मिलते ही कमियों को दूर कराया जाएगा।

पीके तिवारी, आरएम गोरखपुर रीजन