- राजकीय व प्राइवेट पॉलीटेक्निक कॉलेजेज में एक साथ आयोजित किया गया पहला दीक्षांत समारोह

GORAKHPUR: गले में मेडल, हाथों में सर्टिफिकेट और चेहरे पर खुशी। यह नजारा था राजकीय व प्राइवेट पॉलीटेक्निक कॉलेजेज में पहली बार आयोजित हुए दीक्षांत समारोह का। इस मौके पर कॉलेजेज की तरफ से न सिर्फ होनहारों को गोल्ड व सिलवर मेडल देकर सम्मानित किया गया।

खुश हुए होनहार

प्रदेश के राजकीय व प्राइवेट पॉलीटेक्निक कॉलेजेज के स्टूडेंट्स का एक साथ दीक्षांत समारोह का आयोजन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को हुआ। इस क्रम में गोरखपुर जनपद के कुल 10 पॉलीटेक्निक कॉलेजेज के विभिन्न ब्रांच के होनहारों को गोल्ड व सिलवर मेडल से सम्मानित किया गया। असुरन स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में समारोह के मुख्य अतिथि एमएलसी देवेंद्र सिंह व विशिष्ट अतिथि सीडीओ अनुज सिंह रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने कुल 26 होनहारों को गोल्ड व सिलवर मेडल के साथ सर्टिफिकेट देते हुए सम्मानित किया। प्रिंसिपल वीके राणा ने होनहारों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

छात्राओं को मिला सम्मान

वहीं, राजकीय महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज में मुख्य अतिथि एमएलए (मेंहदावल) राकेश सिंह बघेल व विशिष्ट अतिथि एसपी ट्रैफिक आदित्य वर्मा रहे। समारोह में कुल 20 होनहार छात्राओं को गोल्ड व सिलवर मेडल के साथ सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, टेक्सटाइल डिजाइन ब्रांच की पांच-पांच छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रिंसिपल वीरेंद्र कुमार समेत विभिन्न विभागों के टीचर्स व स्टूडेंट्स मौजूद रहे।

यहां भी सम्मानित हुए मेधावी

इसी क्रम में महाराणा प्रताप पॉलीटेक्निक कॉलेज में मुख्य अतिथि बेसिक, माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ उद्योगपति चंद्र प्रकाश अग्रवाल ने स्टूडेंट्स को सम्मानित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल यूनिवर्सिटी के पूर्व वीसी प्रो। यूपी सिंह ने की। इस मौके पर कार्यक्रम के ब्रांड एंबेसडर छात्र के रूप में चयनित पुरातन छात्र राजीव श्रीवास्तव (इंजीनियर) व गोरखनाथ सिंह (उप मुख्य अभियंता) उत्तर रेलवे, रेलवे मंत्रालय, नई दिल्ली से विशेष रूप से उपस्थित रहे। भारतीय परिधान (कुर्ता धोती-साड़ी) पहने कुल 71 छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रिंसिपल डॉ। पी सिंह समेत टीचर्स व स्टाफ मौजूद रहे।

कोट्स

पहली बार दीक्षांत समारोह में सम्मानित होकर अच्छा लगा। मुझे एक कुशल इंजीनियर बनना है। अपने टीचर्स और पैरेंट्स के प्रति आभार है।

- शुभम कुमार गुप्ता

मैं इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कॅरियर बनाना चाहता हूं। दीक्षांत समारोह में सम्मानित होकर बेहद अच्छा लग रहा है। मेरे पापा किसान है। वह मुझे मेडल के साथ देखकर काफी खुश होंगे।

- सूरज नायक

मेडल और सर्टिफिकेट के साथ सम्मानित होकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। इसके लिए मैं अपने टीचर्स और पैरेंट्स को धन्यवाद देना चाहूंगी।

- रश्मि

एक कुशल टेक्साइटल डिजाइनर बनाना चाहती हूं। पॉलीटेक्निक कॉलेज में पहली बार दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इसके लिए शासन और कॉलेज प्रशासन का धन्यवाद। दीक्षांत से हम सभी का हौसला बुलंद होता है।

- आफरीन