-गोला एरिया में मेडिकल स्टोर संचालक के साथ हुई थी घटना

GORAKHPUR: गोला एरिया में मेडिकल स्टोर संचालक जय प्रकाश यादव से नकदी लूटने वाले पांच बदमाश पकड़े गए। क्राइम ब्रांच और गोला पुलिस ने रविवार रात पकवा के पास शातिरों को अरेस्ट किया। उनके पास से छह लाख 26 हजार रुपए नकद, दो तमंचा और तीन बाइक बरामद हुई। एक अन्य आरोपित मुख्य साजिशकर्ता अंकित यादव की तलाश पुलिस कर रही है। कार्रवाई पर डीआईजी-एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने टीम को 25 हजार रुपए का इनाम दिया।

रुपए की डिटेल नहीं दे पा रहा पीडि़त

गोला एरिया में 10 फरवरी को बदमाशों ने मेडिकल स्टोर्स संचालक जय प्रकाश यादव को तमंचे के बल पर लूट लिया। पांच से अधिक तादाद में आए बदमाश उसके पास से सात लाख रुपए लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना देने पर पुलिस ने यकीन नहीं किया। क्योंकि पीडि़त जय प्रकाश रुपए के बारे में सही जानकारी नहीं दे पा रहा था। डीआईजी- एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ डकैती का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

रिश्तेदारों को सूचना देकर कराई लूटपाट

-पकड़े गए बदमाशों की पहचान गोला एरिया के नरायनपुर निवासी सौरभ त्रिपाठी, उरुवा के प्रतापीपुर मोहल्ले के अभिषेक यादव, मनीष कुमार प्रजापति, अंजनी कुमार मिश्रा और भरोह के प्रतीक उर्फ सिंटू पाठक के रूप में हुई।

-पूछताछ में सामने आया कि प्रतीक पाठक का स्कूल जय प्रकाश के मेडिकल स्टोर्स के सामने है।

-वह अक्सर जय प्रकाश से मिलता जुलता रहता था। इसलिए उसे जानकारी थी कि जय प्रकाश बड़ी रकम लेकर एरिया में बांटता था।

-उसने प्रतीक ने अपने फुफेरे भाई अंजनी को बताया। अंजनी ने ही अंकित ओर अभिषेक से संपर्क किया।

-अंकित यादव पहले भी अपराधिक मामलों में शामिल रहा है।

-मुखबिरी होने पर अंकित ने ही पूरी योजना बनाई।

-वह अन्य साथियों संग घटना के दिन सुबह तीन से चार बजे के बीच पहुंच गया।

-मेडिकल स्टोर संचालक सुबह आकर दुकान खोल देता था।

-वह बाइक से दुकान जा रहा था। तभी बदमाशों ने वाणी-तरया रोड पर घेर लिया। उसकी बाइक में टक्कर मारकर गिरा दी।

-असलहा दिखाकर नकदी लेकर फरार हो गए।

करते थे यह काम

अभिषेक यादव: पिता बैंकाक में रहते हैं।

सौरभ त्रिपाठी: प्रॅापर्टी कारोबार से जुड़ा है।

मनीष कुमार: घूम-घूमकर फर्नीचर का काम करता है।

अंजनी: घर पर रहकर खेतीबारी करता है।

प्रतीक पाठक: अपनी आटा-चक्की, जन सेवा केंद्र और भाई के स्कूल का काम देखता है।

वर्जन

घटना में शामिल अंकित की तलाश की जा रही है। सभी के खिलाफ गुंडा और गैंगेस्टर की कार्रवाई की जाएगी। रुपए के बारे में संबंधित विभागों को पत्र भेजा जाएगा। लूट की सूचना मिली थी। डकैती का केस दर्ज करके बदमाशों को अरेस्ट किया गया।

जोगेंद्र कुमार, डीआईजी-एसएसपी

---------------