गोरखपुर (ब्यूरो)।काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) स्कूलों में अब स्टूडेंट पढ़ाई के साथ हेयर स्टाइलिंग भी सीख सकेंगे। जिसके लिए स्टूडेंट्स को नम्बर भी दिए जाएंगे। सीआईएससीई ने क्लास 9 और 10 के लिए पांच वोकेशनल कोर्स जारी किए हैं। जिनमें असिस्टेंट हेयर स्टाइलिस्ट, असिस्टेंट थेरेपिस्ट, बेसिक डाटा ऑपरेटर, डायटेटिक एड, कैशियर विषयों के सम्बंधित पढ़ाई होगी।

बच्चों का भविष्य बेहतर

स्प्रिंगर पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अर्जुन वैभव श्रीवास्तव ने कहा कि पढ़ाई के साथ वोकेशनल कोर्स स्टूडेंट्स के इंट्रेस्ट को देखते हुए तैयार किए गए हैं। जिस क्षेत्र में स्टूडेंट का इंट्रेस्ट होगा, वह उससे सम्बंधित कोर्स कर सकता है। अच्छी बात ये है कि एनईपी 2020 में छात्रों के भविष्य की चिंता कक्षा नौ से ही की जा रही है। यदि नींव मजबूत होगी तो स्टूडेंट्स का भविष्य भी बेहतर होगा। स्कूलों को चाहिए सिर्फ उतने ही कोर्स का संचालन करें। जितने कोर्स सारी सुविधाओं के साथ स्टूडेंट्स को कराएं जा सकें। ताकि वह अच्छे से हर सब्जेक्ट को समझ सके। उन्होंने बताया कि वोकेशनल कोर्स सत्र 2025 को ध्यान में रखकर जारी किए गए हैं। इससे सम्बंधित गाइडलाइन, प्रश्न पत्र यूनिट, प्रश्न पत्र का सिलेबस और कितने अंक की लिखित और कितने अंक की प्रयोगिक परीक्षा होगी सब कुछ बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

कक्षा नौ और 10 के लिए वोकेशनल कोर्स

- असिस्टेंट हेयर स्टाइलिस्ट

-असिस्टेंट ब्यूटी थेरेपिस्ट

-बेसिक डाटा इंट्री ऑपरेटर

-डायटेटिक एड

-कैशियर

किस विषय में क्या होगा, और कितने नम्बर मिलेंगे

असिस्टेंट हेयर स्टाइलिस्ट: विषय कोड 61

असिस्टेंट हेयर स्टाइलिस्ट विषय का चयन करने वाले स्टूडेंट को बालो की बुनियादी देखभाल, सुरक्षा की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही शैम्पू, कंडीनशिंग करने का तरीका, ब्लो ड्राई, बाल काटने, डिजाइनिंग की ट्रेनिंग भी स्टूडेंट को दी जाएगी। इस विषय का प्रश्न पत्र में 50 अंक थ्योरी और 50 अंक प्रैक्टिकल के होंगे। प्रैक्टिकल में 15 अंक प्रोजेक्ट वर्क के होंगे।

असिस्टेंट ब्यूटी थेरेपिस्ट- विषय कोड- 59

असिस्टेंट ब्यूटी थेरेपिस्ट विषय का चयन करने वाले स्टूडेंट को सौंदर्य चिकित्सा की मूल बातें से परिचित कराया जाएगा। इसके साथ ही विभिन्न सौंदर्य उत्पादों के बारे में जानकारी दी जाएगी। वहीं मैनीक्योर, पेडीक्योर और चेहरे की देखभाल का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा और उपकरण का प्रयोग सिखाया जाएगा। इस विषय का प्रश्न पत्र में 50 अंक थ्योरी और 50 अंक प्रैक्टिकल के होंगे।

बेसिक डाटा इंट्री ऑपरेटर- विषय कोड- 67

बेसिक डाटा इंट्री ऑपरेटर विषय के अन्तर्गत कम्पयूटर डेटाबेस में डेटा दर्ज करने की प्रणाली सिखायी जाएंगी। स्टूडेंट को टाइपिंग, डेटा एन्कोडिंग का प्रशिक्षण मिल सकेंगा। इस कार्य में डेटा दर्ज करना, डेटा की सटीकता की जांच करना भी सिखाया जाएगा। इस विषय का प्रश्न पत्र में 50 अंक थ्योरी और 50 अंक प्रैक्टिकल के होंगे।

डायटेटिक एड- विषय कोड- 71

डायटेटिक एड विषय का चयन करने वाले स्टूडेंट को एक आहार विशेषज्ञ की पूरी जानकारी दी जाएगी। भोजन बनाने से लेकर परोसने के तरीके सिखाएं जाएंगे। वही रोगियों के लिए पोषण सम्बंधी आहार तैयार करना भी सिखाया जाएगा। इस विषय का प्रश्न पत्र में 50 अंक थ्योरी और 50 अंक प्रैक्टिकल के होंगे।

कैशियर- विषय कोड - 74

किसी भी व्यापार में कैशियर की अहम भूमिका होती है। कैशियर विषय का चयन वोकेशनल के रूप में करने वाले स्टूडेंट को बार कोड के साथ ही भुगतान के सभी माध्यम, कैश रजिस्ट्रर तैयार करना, प्राप्त कैश का रिकार्ड बनाना समेत अन्य जानकारियां दी जाएंगी। इस विषय का प्रश्न पत्र में 50 अंक थ्योरी और 50 अंक प्रैक्टिकल के होंगे।

नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 स्टूडेंट्स को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर देती है। वर्तमान समय की चुनौती को ध्यान में रखकर इसे तैयार किया गया है।

अमरीश चन्द्रा, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, सेंट पॉल स्कूल

स्कूल में लगातार ट्रेनिंग के लिए काउंसिल की तरफ से नोटिस आ रही है। काउंसिल ने नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के हिसाब से हर टीचर को ट्रेंड कर रहा है।

अर्जुन वैभव श्रीवास्तव, मैनेजिंग डायरेक्टर, स्प्रिंगर पब्लिक स्कूल

स्कूल टीचर हर ट्रेनिंग में शामिल हो रहे हैं, काउंसिल का उद्देश्य है हर हाल में सभी स्कूलों में 2028 तक बदलाव दिखने लगे। जो 2025 से ही दिखने लगेगा।

राजीव गुप्ता, डायरेक्टर, स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज

नेशनल एजुकेशन पॉलिसी में काफी बदलाव हुए हैं। जिसको समझने के लिए अभी से ही ट्रेनिंग शुरू हो गई है। टीचर स्टूडेंट दोनों ही अब कमर कस लें।

अजय शाही, डायरेक्टर, आरपीएम एकेडमी