गोरखपुर (ब्यूरो)।एसएसपी डॉ। गौरव ग्रोवर ने रविवार की दोपहर पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मऊ जिले के रामपुर स्थित उसुरी सरधा के रहने वाले राहुल कुमार ने प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि एफसीआई दिल्ली में नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजों ने 18 लाख रुपए ले लिया। इसके बाद फर्जी नियुक्ति पत्र देकर मोबाइल फोन बंद कर लिया है। गाजीपुर, नौनहरा के गमा गांव के रहने वाले शफीक अहमद से भी 19 लाख रुपए लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र दिया है।
23 मार्च को केस
तहरीर के आधार पर 23 मार्च, 2023 को शाहपुर थाना पुलिस ने नौनहरा के रहने वाले शंकर दयाल राजभर, शाहपुर स्थित एफसीआई आफिस, श्यामकुंज कालोनी के अशोक ङ्क्षसह व देवरिया, लार के कुंडौली निवासी राजू ङ्क्षसह उर्फ विवेक नागर पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की। पता चला कि गोरखनाथ के पचपेड़वा, अंबेडकर नगर में रहने वाले विवेक सागर व कुशीनगर, अहिरौली बाजार के मछरगांवा के भारतेंदु मिश्रा ने युवकों से ठगी की है। बिछिया में स्थित एफसीआई कार्यालय को दिखाते हुए खुद को कर्मचारी बताकर राहुल कुमार व शफीक अहमद को झांसा दिया था। सर्विलांस की मदद से रविवार को प्रभारी निरीक्षक थाना शाहपुर शशिभूषण राय ने विवेक सागर और भारतेंदु मिश्रा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि दोनों ने नौकरी के नाम पर कई लोगों से ठगी की है।