गोरखपुर (ब्यूरो).सीएमओ ने बताया कि शासन से प्राप्त पत्र के अनुसार वयस्कों को 15 जुलाई से आगामी 75 दिनों तक यानी 30 सितंबर तक फ्री प्रीकाशन डोज लगाई जानी है। इसके तहत वही वैक्सीन लगाया जा रहा है जो लाभार्थी ने प्रथम और दूसरी डोज के तौर पर ली है। यह डोज दूसरी डोज का वैक्सीन लेने के छह माह अथवा 26 सप्ताह पूरा होने पर ही दिया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। नंदलाल कुशवाहा की देखरेख में जिले के सभी सरकारी 136 सत्र स्थलों पर प्रीकाशन डोज की सुविधा दी गई। वैक्सीन की तीनों डोज लेने के बाद भी कोविड नियमों का पालन सभी को करना होगा ताकि संक्रमण से बचाव हो सके। वैक्सीन लगवाने से कोविड के कारण होने वाली जटिलताएं व जनधन की क्षति से बचाव होता है।

18 से 59 आयु वर्ग के करीब 3.25 लाख लाभार्थी

डॉ। दुबे ने बताया कि जिले में 18 से 59 आयु वर्ग के करीब 3.25 लाख प्रीकाशन डोज के पात्र लाभार्थी हैं। अभी तक इनके वैक्सीनेशन की सुविधा केवल प्राइवेट हॉस्पिटल में थी, जिसके कारण लगभग 2000 लोगों ने ही इस वर्ग में वैक्सीनेशन करवाया था। सरकार की तरफ से मिली फ्री सुविधा से ज्यादा से ज्यादा लोग प्रीकाशन डोज का वैक्सीनेशन करवा सकेंगे।

इस मौके पर वैक्सीनेशन करवाने वाले ब्लॉक प्रमुख जनार्दन जायसवाल ने बताया कि उन्होंने पहले कोवैक्सीन लगवाया था और उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई। वह कोविड से भी बचे रहे। उद्घाटन के दौरान भी उन्होंने इसी वैक्सीनेशन की प्रीकाशन डोज ली है। उन्हें वैक्सीन लगने से पहले भी बुखार नहीं हुआ था और अभी भी वह स्वस्थ हैं। कुछ लोगों को वैक्सीन के बाद बुखार होता है लेकिन इससे घबराना नहीं चाहिए। पूर्व ब्लॉक प्रमुख आनंद शाही सहित कई गणमान्य लोगों ने इस मौके पर टीकाकरण करवाया और सभी लोग स्वस्थ हैं।