गोरखुपर (ब्यूरो).शासन ने सभी सीएमओ का पत्र लिखा है कि पत्र में उन्होंने वार्ड की तैयारियों को मुकम्मल रखने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही यह भी निर्देशित किया है कि आगामी 20 और 21 अगस्त एक बार फिर से फुल रिहर्सल की जाए, जिससे कि कोविड वार्ड की क्षमता और तैयारियां को परखा जा सके। इस रिहर्सल में एक बार पेशेंट को केंद्र में रखा जाएगा।

देख जाएंगे इंतजाम

रिहर्सल में पेशेंट के इलाज के इंतजामों को भी देखा जाएगा। जिले में बने कोविड वार्ड के सभी इक्विपमेंट्स की क्रियाशीलता की जांच की जाएगी। इसके साथ ही पेशेंट के इलाज के लिए आवश्यक दवाओं की उपलब्धता भी देखी जाएगी। इधर, विभाग के अफसरों का कहना है कि कोविड प्रोटोकॉल हाशिए पर रहा। कोरोना की मौजूदगी के बावजूद लोग भीड़ भाड़ में जाने से परहेज नहीं कर रहे। इस कारण कोरोना संक्रमण बढऩे की संभावना अधिक है।

जांच टीम की आंकेंगे क्षमता

कोविड जांच की क्षमता का आंकलन करने के भी निर्देश दिए है। इसके लिए जिले में कोविड जांच की हर लैब को पूरी क्षमता से क्रियाशील किया जाएगा। इसके बाद सैंपल की जांच की जाएगी। रिहर्सल में कोरोना सैंपलिंग की क्षमता की भी जांच होगी। जिससे की संक्रमण बढऩे पर सैंपलिंग और जांच के अनुपात का सही आंकलन हो सके।

इन्हें मिला रिहर्सल का जिम्मा

नाम अधिकारी पद नाम मोबाइल नंबर आवंटित अस्पताल

डॉ। एसके पांडेय एसीएमओ 9452265426 100 बेड टीबी अस्पताल

डॉ। गणेश यादव जिला कुष्ठ अधिकारी 9935382180 राजकीय होम्योपैथिक कॉलेज बड़हलगंज

डॉ। नंदलाल कुशवाहा एसीएमओ 8887574012 सीएचसी कैंपियरगंज

डॉ। अनिल कुमार सिंह डिप्टी सीएमओ 9415847048 सीएचसी हरनहीं

डॉ। अश्वनी चौरसिया डिप्टी सीएमओ 9415153215 सीएचसी चौरीचौरा

मॉकड्रिल में होगी पड़ताल

फुल रिहर्सल में डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, वार्ड ब्वॉय, सफाईकर्मी, एंबुलेंस ड्राइवर, फॉर्मासिस्ट, एलटी मौजूद रहेंगे। मॉकड्रिल में ऑक्सीजन प्लांट, कंसंट्रेटर, लैब की मशीनों की पड़ताल भी की जाएगी, जिससे की संक्रमितों की संख्या बढऩे पर किसी तरह की कोई दिक्कतें न होने पाए।

वर्तमान में कोरोना के केसेज बढ़ रहे हैं। लेकिन हमारी तैयारी पहले से ही है। उन्हें पूरा किया जा चुका है। शासन के आदेश पर फिर से रिहर्सल किया जाएगा। इसके लिए पांच डॉक्टर्स को जिम्मेदारी दी गई है।

- डॉ। आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ