गोरखपुर (ब्यूरो)। इस दिन शुभ मुहूर्त में गणेश स्थापना की जाएगी और 28 सितंबर को अनंत चतुर्दशी केदिन गणेश प्रतिमाएं विसर्जित की जाएंगी। इसके लिए एडीएम सिटी दफ्तर में प्रतिमा स्थापित किए जाने के लिए आयोजक मंडल की तरफ से 18 लोगों ने आवेदन भी किया है।

गणेश चतुर्थी पर शुभ योग

ज्योर्तिविद पं। नरेंद्र उपाध्याय ने बताया कि वैसे तो भाद्रपद मास की गणेश चतुर्थी का दिन हिंदू धर्म में बहुत शुभ माना गया है, लेकिन साल 2023 में गणेश चतुर्थी पर कई ऐसे शुभ योग का संयोग बन रहा है, जिसने इस दिन के महत्व को और भी बढ़ा दिया है। इस बार 19 सितंबर गणेश चतुर्थी के दिन ब्रह्म योग, शुक्ल योग और शुभ योग रहेंगे। इन 3 शुभ योगों का गणेश चतुर्थी पर पडऩे का संयोग करीब 300 साल बाद बना है। साथ ही इस दिन स्वाति नक्षत्र और विशाखा नक्षत्र भी रहेंगे।

गणेश स्थापना 2023 शुभ मुहूर्त

वहीं 10 दिन तक चलने वाले गणेश उत्सव की धूम पूरे देश में देखते ही बनती है। इस दौरान घरों केअलावा सार्वजनिक स्थानों पर भी गणपति बप्पा की विशालकाय मूर्तियां विराजित की जाती हैं। ढोल-ताशों के साथ इनकी विसर्जन यात्रा निकलती है। इस दौरान गणेश पंडालों की सजावट देखने लायक रहती है। इस साल गणेश स्थापना के शुभ मुहूर्त की बात करें तो यह 19 सितंबर की सुबह रहेगा। दरअसल, वैदिक पंचाग के अनुसार, साल 2023 में भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 18 सिंतबर की दोपहर 2 बजकर 9 मिनट पर होगी और 19 सिंतबर को दोपहर 3 बजकर 13 मिनट पर चतुर्थी समाप्त होगी। उदया तिथि के अनुसार 19 सिंतबर को गणेश उत्सव का आरंभ होगा।