- पुलिस संग मुठभेड़ में पकड़ा गया था शातिर

GORAKHPUR: कुख्यात बदमाश और गैंगेस्टर के वांछित आरोपी मिथुन पासवान और उसकी मां लक्ष्मीना को पुलिस ने मंगलवार की रात मुठभेड़ के दौरान अरेस्ट किया था। पुलिस ने बुधवार को कोर्ट में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया। पुलिस ने मिथुन, उसकी मां लक्ष्मीना, पत्नी रूबी, बहन निर्जला और दोस्त भीम व धर्मदेव के खिलाफ बलवा, पुलिस पर हमला और हत्या के प्रयास के आरोप में केस दर्ज किया है। पुलिस अब अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। बुधवार को एसपी नॉर्थ अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि मंगलवार को सीओ चौरीचौरा रचना मिश्रा व इंस्पेक्टर राजू सिंह को मुखबिर से सूचना मिली की कुख्यात बदमाश और गैंगेस्टर के केस में वांछित चल रहे रौतेनिया निवासी मिथुन पासवान और उसके साथी भीम पासवान, गौरीबाजार निवासी धर्मदेव यादव मिथुन के घर पर जुटे हैं। सूचना पर पुलिस मिथुन के घर पहुंची तो महिलाओं ने पुलिस से हाथापाई कर ली। अपना बचाव करते हुए पुलिस ने मिथुन और उसकी मां लक्ष्मीना को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान मौका देखकर पत्नी रूबी, बहन निर्जला, भीम और धर्मदेव फरार हो गए। पुलिस ने मिथुन के पास से एक पिस्टल, एक बाइक और मैगजीन बरामद किया। एसपी नॉर्थ ने बताया कि पुलिस टीम पर हमले के आरोप में मिथुन, उसकी मां लक्ष्मीना बहन निर्जला, रूबी के अलावा भीम और धर्मदेव के खिलाफ दर्ज किया गया है। फरार साथियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगातार दबिश दे रही है।