गोरखपुर (ब्यूरो)। शाम छह बजे तक चली कार्रवाई में आधा निर्माण ध्वस्त किया जा चुका है। यह कार्रवाई शुक्रवार पूरा निर्माण ध्वस्त होने तक जारी रहेगी। सेंट एंड्रयूज डिग्री कॉलेज से सटे चर्च की जमीन पर 40 से अधिक दुकानें संचालित होती हैं। कुछ महीने पहले इन दुकानों के प्रथम तल पर और दुकानें बनाने का काम शुरू कर दिया गया। सेंट एंड्रयूज डिग्री कॉलेज के पास से सेंट एंड्रयूज इंटर कॉलेज के सामने तक करीब 47 दुकानें बनाई जाने लगीं। सामाजिक कार्यकर्ता जमशेद उर्फ जिद्दी ने इन दुकानों के अनाधिकृत होने को लेकर जीडीए एवं मंडलायुक्त के यहां शिकायत की। जीडीए की ओर से चेतावनी के बावजूद निर्माण जारी रहा तो एक दिन ऊपरी तल पर बन रही सभी दुकानों को सील कर दिया गया। इसके बाद निर्माणकर्ताओं की ओर से काफी प्रयास किया गया लेकिन सील नहीं खुल सका। नियमानुसार यहां मानचित्र भी नहीं पास हो सका। लंबे समय तक दुकानें सील रहीं। इसी बीच कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए ध्वस्तीकरण का आदेश भी जारी हो गया।

मौके पर बुल्डोजर लेकर पहुंची टीम

अधिशासी अभियंता मुकेश अग्रवाल के नेतृत्व में सहायक अभियंता कुंज बिहारी, ऋषभ, यशवंत सिंह एवं प्रवर्तन दल मौके पर पहुंच गया। सुरक्षा की दृष्टि से अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम रोहित मौर्य, सीओ कैंट श्यामदेव बिन्द, कैंट इंस्पेक्टर शशिभूषण राय के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस के जवान भी मौजूद रहे। सबसे पहले बुल्डोजर से किनारे के खंभों को तोड़ा गया। उसके बाद 40 मजदूरों को लगाकर छत पर बने खंभों एवं दीवार को तोडऩे का काम शुरू हुआ। खंभों को तोडऩे के लिए दो ड्रिल मशीनें भी मंगाई गई थीं। कार्रवाई के बीच में निर्माणकर्ताओं की ओर से विरोध भी जताया गया। उनका कहना था कि हाईकोर्ट का स्टे है लेकिन जीडीए के अधिकारियों के मांगने पर वे कोई कागज नहीं दिखा सके। पूरे दिन निर्माणकर्ता वरिष्ठ अधिकारियों के यहां चक्कर लगाते रहे लेकिन कोई राहत नहीं मिली।

वर्जन

बिना मानचित्र पास कराए अनधिकृत रूप से दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था। उसे सील कर दिया गया था। इस मामले में ध्वस्तीकरण आदेश भी पारित हो चुका है। उसी के अनुपालन में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई अनधिकृत निर्माण तोडऩे तक जारी रहेगा।

प्रेम रंजन सिंह, वीसी जीडीए