गोरखपुर (ब्यूरो) जीडीए वीसी ने बताया कि नई योजना में आठ ब्लॉक बनाए जाएंगे। इसमें दो ब्लाकों के नाम अधिवक्ता एन्क्लेव, दो के नाम शिक्षक एन्क्लेव, दो के नाम पत्रकार एन्क्लेव व दो ब्लॉकों के नाम श्रवण एन्क्लेव रखा गया है। जीडीए वीसी ने बताया कि यह योजना 5.06 एकड़ में विकसित की जाएगी। एक ब्लाक भूतल प्लस चार मंजिल का होगा। एक ब्लॉक में 32 आवास होंगे। हर फ्लैट में एक लिविंग रूम कम डायनिंग रूम, दो बेड रूम, एक किचन, मल्टीपरपज बरामद, ओपेन कार स्पेस मिलेंगे। सीएम ने इस योजना की डिजाइन को स्वीकृति दे दी है। अगले महीने तक इसका शिलान्यास भी हो सकता है। जीडीए की ओर से इससे पहले मानबेला में ही पत्रकारपुरम एवं पत्रकारपुरम विस्तार योजना लांच की गई है, जिसे लोगों से खूब तवज्जो मिली।

पत्रकारपुरम की सफलता के बाद सीएम योगी ने अधिवक्ताओं, शिक्षकों एवं पत्रकारों के लिए एक और आवासीय योजना बनाने के लिए निर्देश दिया था। उसकी डिजाइन को सीएम योगी ने अप्रूव किया है। 15 सितंबर से बुकिंग शुरू की जाएगी।
- प्रेम रंजन सिंह, जीडीए वीसी