-रेरा को कार्रवाई के लिए भेजी लिस्ट

-जेई से वेरिफिकेशन के बाद भेजी गई लिस्ट

- 4 सितंबर को बोर्ड मीटिंग में कार्रवाई तय

ताल की जमीन पर कब्जा कर अवैध कॉलोनी बसाने का मामला तूल पकड़ने के बाद जीडीए अब सिटी के अवैध कब्जों की तलाश में जुट गया है। अब तक मिले 153 अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई भी करने की तैयारी में जुट गया है। कार्रवाई से संबंधित पत्र रेरा को लिख दिया गया है। इससे इन इल्लीगल कॉलोनियों के लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

नामी-गिरामी बिल्डर्स में शामिल लोगों ने बिना ले आउट पास कराए जमीन की प्लाटिंग की और जमीन बेच दी। अब इन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को बुनियादी सुविधाओं के लिए कभी नगर निगम तो कभी जीडीए के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। ऐसे कालोनाइजर पर कार्रवाई कराने के लिए जीडीए ने अपने एरिया में 153 अवैध कॉलोनियों को चिह्नित कर इसकी सूची को सार्वजनिक कर दी है। माना जा रहा है कि चार सितंबर को होने वाली बोर्ड मीटिंग में कार्रवाई करने का ऐलान किया जा सकता है।

पहले ही 25 कॉलोनियों को मान चुका है अवैध

प्राधिकरण क्षेत्र में जीडीए ने पहले ही 25 कॉलोनियों को अवैध डिक्लेयर कर दिया था और कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को कोई राहत नहीं मिल पाई थी। शासन की ओर से जारी शमन नीति का भी इन्हें फायदा नहीं मिल सका। जिम्मेदारों की मानें तो इन कॉलोनियों का डेवलपमेंट भू प्रयोग के विपरीत किया गया है। प्राधिकरण ने ईस्टर्नपुर कॉलोनी, आर्यनगर, विवेकानंदपुरी, श्रीराम नगर कॉलोनी, गायत्री नगर लालगंज, झरना टोला, मौर्या टोला, नंदानगर दरगहिया, सैनिक कुंज, सैनिक विहार विस्तार, विवेकानंद नगर, आदर्श नगर कॉलोनी, विवेक नगर, शांति नगर, मुलायम नगर, गोरक्षनगरी, महादेवपुरम बशारतपुर पूर्वी, शक्ति नगर, शिवाजी नगर, शक्तिनगर, शुभम कॉलोनी, राजीव नगर, पार्वती नगर, साकेत नगर व सिद्धार्थ नगर कॉलोनी को अवैध कॉलोनी के रूप में चिह्नित किया।

प्रभावित होगी हजारों की आबादी

जीडीए ने जो लिस्ट भेजी है, उसमें 153 कॉलोनियां हैं। ऐसे में वहां रहने वालों की संख्या हजारों में है। अगर कॉलोनियां वैध नहीं हो पाती हैं तो इसका सीधा प्रभाव इन कॉलोनियों में रहने वालों पर भी पड़ेगा। 25 कॉलोनियों को तो किसी तरह की राहत नहीं मिल सकी, वहीं अब इनके साथ 128 नई कॉलोनियों को लिस्ट में शामिल कर लिया गया है। ऐसे में प्रभावित लोगों की संख्या कई गुना बढ़ जाएगी। जीडीए ने इसका बाकायदा फील्ड और कागजी वेरिफिकेशन कराया है, जिसके बाद जेई की रिपोर्ट के आधार पर आगे कदम बढ़ाया गया है। अब कुल 153 ऐसी कॉलोनियां हैं, जो नियम के खिलाफ बनाई गई हैं। इन कॉलोनियों की लिस्ट जीडीए ने कार्रवाई के लिए रेरा को भेज भी दी हैं। जिम्मेदारों की मानें तो रेरा के पास पॉवर है कि वह जमीन प्लस डेवलपमेंट यानि परियोजना की कुल लागत का 10 परसेंट जुर्माना कर सकता है। इसके साथ ही तीन साल की कैद का भी प्रावधान है।

अवैध कॉलोनीज की एक लिस्ट जेई के माध्यम से सत्यापित कर उनके प्रोपराइटर के नाम सहित रेरा में भेजा गया है। उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही रेरा ऐक्ट के तहत करने का अनुरोध किया गया है। रेरा की ओर से ऑर्गनाइज वेबिनार में भी इस मुद्दे को रखा गया था।

- अनुज सिंह, वीसी, जीडीए

---------------------------------

कहां कितनी अवैध कॉलोनियां

जोन एक (क) - 13

जोन एक (ख) -14

जोन दो (क) - 22

जोन दो (ख) - 42

जोन तीन (क) - 03

जोन तीन (ख) - 03

जोन चार (क) - 25

जोन चार (ख) - 16

जोन चार (ग) - 15

ये हैं अवैध कालानियां

जोन एक

1(क)-आदित्यपुरम-तरहवा, शेख बहादुर अली शाह मोहरीपुर, उमापुरी बरगदवा, बजरंग कॉलोनी बरगदवां, संकट मोचन नगर माधोपुर, मनमोहन माधोपुर बंधे के पास, ग्रीन सिटी-2, विनायक नगर नथमलपुर, हरीकृष्ण नगर टैगोर टाउन के पास, टैगोर टाउन, लच्छीपुर दस नंबर बोरिंग के पास, द्वारिकापुरी बरगदवा, गणेशपुरम प्रथम द्वितीय।

1(ख)- गायत्रीपुरम द्वितीय नकहा नकहा नंबर एक, चमनगंज नकहा नंबर एक, राजीव नगर बशारतपुर, चन्द्रगुप्त नगर बशारतपुर, हरीद्वारपुरम बशारतपुर, हरीद्वारपुरम द्वितीय, चन्द्र विहार कॉलोनी, कृष्णानगर प्राइवेट कॉलोनी, प्रोफेसर कॉलोनी रामजानकी नगर, कौशलपुरम रामजानकी नगर, हरिहरपुरम, इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी, करीमनगर उर्फ पोखरभिंडा, मिलियम सिटी द्वितीय, शिवाजी नगर

जोन दो

2(क)-शक्तिनगर बशारतपुर पूर्वी, महादेवपुरम, सुशांत सिटी जंगल धूषण, गांधी नगर हरिसेवक पुर, सुभाषिनी नगर, जंगल धूषण, बशारतपुर, हनुमंत नगर, लतीफ नगर, महावीरपुरम, पवनपुरम, रेल विहार/साईधाम कॉलोनी हरसेवकपुर, हैदरगंज, कमलानगर सेमरा नंबर एक, पार्वतीपुरम, नारायण नगरी, लक्ष्मीनगर, मायानगरी, तारानगरी, द्वारिकापुरम सेमरा, स्नेह सिटी सेमरा,

2(ख)-ईस्टनपुर कॉलोनी, आर्यापुरम, विवेकानंदपुरी, श्रीराम नगर कॉलोनी, गायत्रीनगर लालगंज, मौर्या टोला, नंदानगर दरगहिया, सैनिक कुंज, सैनिक विहार विस्तार, काशीपुरम, आदर्श नग, राहुल नगर अकोलवा, पवन विहार, बेनाम कालोनी, मैत्रीपुरम कॉलोनी, सरस्वतीपुरम, नारायण पुरम, जंगल हकीम नंबर दो, विश्वनाथपुरम, सैनिक विहार, पवन बिहार, आकाश विहार गेट, नंदानगर, मुक्तेश्वर नगर सिघासनपुर, तुलसीपुरम, काशीपुरम, सर्वोदय नगर, खुद्दी टोला, झरना टोला, गायत्रीनगर, राहुल नगर, विवेक नगर, मोहम्मद नगर कालोनी, आमिना नगर, मीरापुरम कॉलोनी, जनकीपुरम

3(क)-बहादुर शाह जफर कॉलोनी बहरामपुर, माईधिया इलाहीबाग, समेर सागर,

3(ख)-मुंडेरी चक, मुंडेरी चक दो, चकरा अव्वल

4(क)-स्वर्ण सिटी, स्वर्ण सिटी दो, कबीरनगर, कबीर नगर दो, मजिठिया श्रवण नगर, मजिठिया श्रवण नगर दो, मजिठिया श्रवण नगर तीन, मजिठिया श्रवण नगर चार, मजिठिया श्रवण नगर पांच, मजिठिया श्रवण नगर छह, जंगल सिकरी खोराबार, जंगल सिकरी दो, जंगल सिकरी तीन, वंश राजपुरम, वंशराजपुरम दो, वंश राजपुरम तीन, जंगल सिकरी खोराबार एक, जंगल सिकरी खोराबार दो, रानीडिहा, रानीडिहा दो, रानीडिहा तीन, आरके पुरम, आरके पुरम दो, आरके पुरम तीन,

4(ख)-विवेकपुरम कॉलोनी, प्रयागपुरम कॉलोनी, पथरा कालोनी, महुईसुधरपुर, सिद्धार्थनगर, पार्वतीपुरम, साउथ बेतियाहाता, महेवा, शक्तिनगर, साकेत नगर, राजीव नगर, अश्वमेध नगर, बुद्ध विहार, चिलमापुर, न्यू शिवपुरी कॉलोनी, शिवाजी नगर।

4(ग)-गोकुल नगरी रामपुर उर्फ चकरी, गोरखधाम रामपुर चकरी, डिभिया महादेव झारखंडी टुकड़ा नगर एक, मून इन्फ्रासीट रामपुर उर्फ चकरी, शैलम सिटी, शिव नगरी जंगल सिकरी खोराबार, राधे गोविन्द सिटी, सिक्टौर जूही इन्क्लेव, राम अवध नगर जंगल सिकरी, अल्कापुरी सिक्टौर, मालवीय नगर कौशलपुर, अभिषेक नगर, गोरक्षपुरम, भरवलिया।